नागौर. जिले के खींवसर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के गठबंधन के बाद आरएलपी उम्मीदवार नारायण बेनीवाल ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निग अधिकारी इंद्रजीत यादव के समक्ष भरा. बता दें कि नारायण बेनीवाल नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल के छोटे भाई हैं.
इस दौरान दौरान भाजपा और आरएलपी के वरिष्ठ नेता भी नामांकन के समय मौजूद रहे. आरएलपी नेता मादाराम भाकल, किसनाराम ओमप्रकाश सहित राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता भी वहां उपस्थित रहे. वहीं नारायण बेनीवाल ने नामांकन पत्र पेश करने के बाद पत्रकारों को बताया कि खींवसर क्षेत्र में विकास कार्य को गति देने, युवाओें और किसानों की आवाज को बुलंद करने जैसे क्षेत्र में अहम काम करेंगे.
यह भी पढ़ें- नाबालिग से गैंगरेप का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि नारायाण बेनीवाल नामांकन पत्र जमा करने के बाद भाजपा और आरएलपी नेताओं के साथ आम सभा भी करेंगे. इस दोनों ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ इनके कार्यकर्ता भी सभा में मौजूद रहेंगे. बता दें कि राज्य में दो सीटों पर उप चुनाव हो रहा है. इसमें भाजपा और आरएलपी दोनों गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. दोनों ने एक-एक सीट का बंटबारा किया.