ETV Bharat / city

कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए नागौर पुलिस सख्त, लापरवाह लोगों के काटे चालान - कोरोना गाइडलाइन की पालना

नागौर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. इस बीच कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर पुलिस ने लोगों के चालान काटे.

Nagaur news, Nagaur Police action
लापरवाह लोगों के काटे चालान
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 6:00 PM IST

नागौर. कोरोना की दूसरी लहर और ज्यादा तूफानी हो चुकी है. हर जगह हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. नागौर जिले में भी हर दिन की रिपोर्ट के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों के नए आंकड़ों में बढ़ोतरी होती जा रही है. सोमवार शाम में आई रिपोर्ट में जिले में 148 नए मरीज मिले हैं. वहीं जिले में लगातार मौत भी हो रही है. ऐसे में नागौर जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने गंभीरता दिखाई है.

कोरोना संक्रमण बढ़ते मामले की रोकथाम के लिए सरकार के अनुशासन पखवाड़ा में गाइडलाइन की पालना कराने के लिए नागौर जिले के सभी थानाधिकारी और यातायात पुलिस को निर्देशित किया है. हाईवे और शहर के मुख्य मार्गों पर बेवजह घूमने वाले लोगों के चालान बनाए जाए और नियम तोड़ने पर चेतावनी देने के बाद भी ना मानने पर वाहन भी जब्त की जाए.

यह भी पढ़ें- COVID-19 : राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ते मामले, जानें क्या व्यवस्था कर रही है सरकार, कितने बेड और ICU हैं खाली

बता दें कि पिछले साल नागौर जिले में पूरे अप्रैल महीने में 4 मौतें हुई थीं और 117 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, लेकिन इस साल 2021 में अप्रैल महीने के अभी 19 दिन ही गुजरे हैं और मौतों का आंकड़ा 10 तक पहुंच गया है. जबकि संक्रमितों की संख्या रिकॉर्ड 704 तक पहुंच गई है. एसपी श्वेता धनखड़ के निर्देशों के बाद आज नागौर जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में पुलिस ने बाजारों में बेवजह घूमने वालों के खिलाफ सख्ती बरती. बिना वजह घूमने वालों के साथ-साथ बिना मास्क शहर में आने जाने वाले लोगों के भी चालान काटे.

नागौर. कोरोना की दूसरी लहर और ज्यादा तूफानी हो चुकी है. हर जगह हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. नागौर जिले में भी हर दिन की रिपोर्ट के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों के नए आंकड़ों में बढ़ोतरी होती जा रही है. सोमवार शाम में आई रिपोर्ट में जिले में 148 नए मरीज मिले हैं. वहीं जिले में लगातार मौत भी हो रही है. ऐसे में नागौर जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने गंभीरता दिखाई है.

कोरोना संक्रमण बढ़ते मामले की रोकथाम के लिए सरकार के अनुशासन पखवाड़ा में गाइडलाइन की पालना कराने के लिए नागौर जिले के सभी थानाधिकारी और यातायात पुलिस को निर्देशित किया है. हाईवे और शहर के मुख्य मार्गों पर बेवजह घूमने वाले लोगों के चालान बनाए जाए और नियम तोड़ने पर चेतावनी देने के बाद भी ना मानने पर वाहन भी जब्त की जाए.

यह भी पढ़ें- COVID-19 : राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ते मामले, जानें क्या व्यवस्था कर रही है सरकार, कितने बेड और ICU हैं खाली

बता दें कि पिछले साल नागौर जिले में पूरे अप्रैल महीने में 4 मौतें हुई थीं और 117 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, लेकिन इस साल 2021 में अप्रैल महीने के अभी 19 दिन ही गुजरे हैं और मौतों का आंकड़ा 10 तक पहुंच गया है. जबकि संक्रमितों की संख्या रिकॉर्ड 704 तक पहुंच गई है. एसपी श्वेता धनखड़ के निर्देशों के बाद आज नागौर जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में पुलिस ने बाजारों में बेवजह घूमने वालों के खिलाफ सख्ती बरती. बिना वजह घूमने वालों के साथ-साथ बिना मास्क शहर में आने जाने वाले लोगों के भी चालान काटे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.