ETV Bharat / city

नागौर कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने 75वीं बार किया रक्तदान - जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय

नागौर कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने 75वीं बार रक्तदान किया. साथ ही उन्होंने रक्तदान कर रक्त जयपुर भेजवाया.

Nagaur news, Nagaur Collector Jitendra Kumar Soni
नागौर कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने 75वीं बार किया रक्तदान
author img

By

Published : May 15, 2021, 8:15 PM IST

नागौर. कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने अब तक 75वीं बार रक्तदान किया है. कोरोना काल में ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी है. चिरायु हॉस्पिटल जयपुर में भर्ती कोरोना की एक प्रसूता के रक्त का थक्का बनने पर बार-2 रक्त चढ़ाना पड़ रहा है. अभी तक 24 यूनिट रक्त चढ़ाया जा चुका है. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए रक्तकोष फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी और जिला कलेक्टर नागौर ने राजकीय ब्लड बैंक नागौर में रिप्लेसमेंट में आज 75वीं बार रक्तदान कर जयपुर भिजवाया.

कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में जिला प्रशासन की प्रतिदिन सवेरे जिला के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के वॉर रूम में बैठक होती है. इसमें कोरोना के विरुद्ध संघर्ष की तैयारियों की समीक्षा तथा आगामी कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की जाती है. इसी संदर्भ में नेहरू अस्पताल के प्रवास पर डॉ. सोनी ने रक्त ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सुनीता सिंह आर्य से ब्लड बैंक की व्यवस्था, ब्लड की उपलब्धता और आगामी रक्तदान शिविरों के संबंध में चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किये.

यह भी पढ़ें- दूर होगी 'प्राणवायु' की किल्लत : राजस्थान में 59 जगहों पर 105 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्यादेश जारी

इस अवसर पर डॉ. आर्य द्वारा अनौपचारिक चर्चा में जयपुर में भर्ती कोरोना मरीज अजिता के संबंध में चर्चा की गई तथा उसके अब तक 24 ब्लड यूनिट चढ़ाने के संबंध में बताया गया. इस पर तुरंत ही डॉ. सोनी ने स्वेच्छा से अपनी ओर से रक्तदान करने का संकल्प व्यक्त करके इस ब्लड यूनिट को सीधे जयपुर भेजने का मंतव्य प्रकट किया. इसी के साथ ही उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां नागौर जयपाल गोदारा ने भी रक्तदान करके सोने में सुहागा जैसा प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया.

नागौर. कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने अब तक 75वीं बार रक्तदान किया है. कोरोना काल में ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी है. चिरायु हॉस्पिटल जयपुर में भर्ती कोरोना की एक प्रसूता के रक्त का थक्का बनने पर बार-2 रक्त चढ़ाना पड़ रहा है. अभी तक 24 यूनिट रक्त चढ़ाया जा चुका है. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए रक्तकोष फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी और जिला कलेक्टर नागौर ने राजकीय ब्लड बैंक नागौर में रिप्लेसमेंट में आज 75वीं बार रक्तदान कर जयपुर भिजवाया.

कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में जिला प्रशासन की प्रतिदिन सवेरे जिला के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के वॉर रूम में बैठक होती है. इसमें कोरोना के विरुद्ध संघर्ष की तैयारियों की समीक्षा तथा आगामी कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की जाती है. इसी संदर्भ में नेहरू अस्पताल के प्रवास पर डॉ. सोनी ने रक्त ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सुनीता सिंह आर्य से ब्लड बैंक की व्यवस्था, ब्लड की उपलब्धता और आगामी रक्तदान शिविरों के संबंध में चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किये.

यह भी पढ़ें- दूर होगी 'प्राणवायु' की किल्लत : राजस्थान में 59 जगहों पर 105 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्यादेश जारी

इस अवसर पर डॉ. आर्य द्वारा अनौपचारिक चर्चा में जयपुर में भर्ती कोरोना मरीज अजिता के संबंध में चर्चा की गई तथा उसके अब तक 24 ब्लड यूनिट चढ़ाने के संबंध में बताया गया. इस पर तुरंत ही डॉ. सोनी ने स्वेच्छा से अपनी ओर से रक्तदान करने का संकल्प व्यक्त करके इस ब्लड यूनिट को सीधे जयपुर भेजने का मंतव्य प्रकट किया. इसी के साथ ही उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां नागौर जयपाल गोदारा ने भी रक्तदान करके सोने में सुहागा जैसा प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.