नागौर. गणतंत्र दिवस समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र के नाम का संदेश पढ़कर सुनाया. कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमें यह याद करना चाहिए कि हमें एकजुट होकर देश में फैली बुराइयों और सामाजिक कुरीतियों को मिटाना के प्रयास करना चाहिए.
कलेक्टर ने कहा कि यहां की सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है. पानी में फ्लोराइड की अधिकता के बारे में राज्य सरकार संजीदा है. इंदिरा गांधी नहर का पानी नागौर के गांव-गांव तक पहुंचाने की सरकार की योजना है. सरकार की आरोग्य राजस्थान, मुख्यमंत्री आवास योजना और भामाशाह योजना सहित अन्य योजनाओं को जनता के लिए फायदेमंद बताया.
कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि 26 जनवरी का दिन हमारे देश ही नहीं, बल्कि समूचे विश्व के इतिहास में चिर स्थाई स्थान रखता है. क्योंकि यही वह दिन है, जब आधुनिक भारत का जन्म हुआ. लंबी परतंत्रता विदेशी शासन राजतंत्र के अधीन शासित होकर रहने के पश्चात अपने बनाए कानूनों के अधीन स्वाधीनता पूर्वक जीवन यापन प्रारंभ करने का दिन है.
यह भी पढ़ें: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने टोंक में फहराया तिरंगा, ली मार्च पास्ट की सलामी
कलेक्टर ने कहा कि नागौर में बड़ी संख्या में राजकीय विद्यालयों में आज भी बिजली कनेक्शन नहीं है, जिसके चलते छोटे बच्चे भीषण गर्मी में भी तपन सहते हुए विद्यालयों में अध्ययन करते हैं. साथ ही तकनीकी एवं संचार के इस युग में विद्यालय नवीन उपकरण जैसे- कंप्यूटर, प्रोजेक्टर और प्रिंटर इत्यादि से सुसज्जित नहीं हैं. विद्यार्थी शैक्षिक नवाचारों का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. अब नवाचार के तहत नागौर का अभियान उजास के तहत चिन्हित 910 स्कूलों में से 817 को विद्युतीकृत किया जाएगा. पुलिस की ओर से सामूहिक शारीरिक व्यायाम का आकर्षक प्रदर्शन किया गया.