ETV Bharat / city

EXCLUSIVE: रसद सामग्री नहीं होने की झूठी शिकायत लेकर पहुंचने वाली 40 से ज्यादा महिलाओं पर होगी कार्रवाई - लॉकडाउन का उल्लंघन

लॉकडाउन के दौरान पिछले दिनों 40 से ज्यादा महिलाएं इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंची थी और राशन सामग्री की परेशानी का बहाना बनाकर खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाने की मांग की. इसके बाद जांच में अधिकतर की शिकायत झूठी निकली, झूठी शिकायत को लेकर अब जिला प्रशासन इन महिलाओं पर कार्रवाई करेगा.

Nagaur news, नागौर समाचार
रसद सामग्री नहीं होने की झूठी शिकायत पर कार्रवाई
author img

By

Published : May 20, 2020, 6:22 PM IST

नागौर. लॉकडाउन के चलते जहां एक साथ 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक है. वहीं, पिछले दिनों 40 से ज्यादा महिलाएं इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंच गई. वहां इन महिलाओं ने राशन सामग्री नहीं होने का बहाना बनाकर खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाने की मांग रखी. इस पर जिला रसद अधिकारी कार्यालय ने जांच की तो इनमें से अधिकांश महिलाओं के घर पर पर्याप्त राशन सामग्री मिली. अब जिला प्रशासन झूठी शिकायत करने वाली महिलाओं पर लॉकडाउन के उल्लंघन करने की कार्रवाई करेगा.

रसद सामग्री नहीं होने की झूठी शिकायत पर कार्रवाई

जिला रसद अधिकारी पार्थसारथी ने बताया कि पिछले दिनों 30-40 महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची और शिकायत दी कि उनके घर पर राशन सामग्री नहीं है. उनकी मांग थी कि उनका नाम खाद्य सुरक्षा सूची में जोड़ा जाए. इस पर उन सभी महिलाओं के राशन कार्ड की फोटो कॉपी रखवा ली गई.

पढ़ें- स्पेशलः लॉकडाउन में 57 दिन बंद रहीं मैकेनिक की दुकानें, उधारी पर जीवन-यापन

इसके बाद विभाग की टीम आकस्मिक जांच करने उन महिलाओं के घर पहुंची तो रसोई और फ्रिज में पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री मिली. विभाग ने इसकी रिपोर्ट बनाकर कलेक्टर दिनेश कुमार यादव को सौंप दी है. अब रिपोर्ट में बताया गया है कि टीम ने 34 महिलाओं के घर जाकर जांच की है. इनमें से चेनार गांव के तीन-चार परिवार ही पात्र पाए गए. बाकि सभी की शिकायत झूठी पाई गई है.

Nagaur news, नागौर समाचार
घर से पड़ा खाद्य सामग्री

इस पर कलेक्टर दिनेश कुमार यादव का कहना है कि इन महिलाओं ने पहले तो लॉकडाउन का उल्लंघन किया. दूसरा घर में राशन सामग्री नहीं होने की झूठी शिकायत दी. ऐसे में जिन महिलाओं की शिकायत झूठी पाई गई है, उनके खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन की कार्रवाई की जाएगी.

नागौर. लॉकडाउन के चलते जहां एक साथ 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक है. वहीं, पिछले दिनों 40 से ज्यादा महिलाएं इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंच गई. वहां इन महिलाओं ने राशन सामग्री नहीं होने का बहाना बनाकर खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाने की मांग रखी. इस पर जिला रसद अधिकारी कार्यालय ने जांच की तो इनमें से अधिकांश महिलाओं के घर पर पर्याप्त राशन सामग्री मिली. अब जिला प्रशासन झूठी शिकायत करने वाली महिलाओं पर लॉकडाउन के उल्लंघन करने की कार्रवाई करेगा.

रसद सामग्री नहीं होने की झूठी शिकायत पर कार्रवाई

जिला रसद अधिकारी पार्थसारथी ने बताया कि पिछले दिनों 30-40 महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची और शिकायत दी कि उनके घर पर राशन सामग्री नहीं है. उनकी मांग थी कि उनका नाम खाद्य सुरक्षा सूची में जोड़ा जाए. इस पर उन सभी महिलाओं के राशन कार्ड की फोटो कॉपी रखवा ली गई.

पढ़ें- स्पेशलः लॉकडाउन में 57 दिन बंद रहीं मैकेनिक की दुकानें, उधारी पर जीवन-यापन

इसके बाद विभाग की टीम आकस्मिक जांच करने उन महिलाओं के घर पहुंची तो रसोई और फ्रिज में पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री मिली. विभाग ने इसकी रिपोर्ट बनाकर कलेक्टर दिनेश कुमार यादव को सौंप दी है. अब रिपोर्ट में बताया गया है कि टीम ने 34 महिलाओं के घर जाकर जांच की है. इनमें से चेनार गांव के तीन-चार परिवार ही पात्र पाए गए. बाकि सभी की शिकायत झूठी पाई गई है.

Nagaur news, नागौर समाचार
घर से पड़ा खाद्य सामग्री

इस पर कलेक्टर दिनेश कुमार यादव का कहना है कि इन महिलाओं ने पहले तो लॉकडाउन का उल्लंघन किया. दूसरा घर में राशन सामग्री नहीं होने की झूठी शिकायत दी. ऐसे में जिन महिलाओं की शिकायत झूठी पाई गई है, उनके खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.