नागौर. जिले में पहले से ही भारतीय जनता पार्टी की बैठक और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की बैठक आयोजित हो चुकी है. जिला प्रभारी लगातार कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं. वहीं, मंगलवार से कांग्रेस ने भी चुनाव की रणभेरी बजा दी है.
इसी सिलसिले में पंचायत राज चुनाव के लिए नागौर जिले के प्रभारी बनाए गए विधायक दानिश अबरार नागौर जिला मुख्यालय के दौरे पर रहे. जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रभारी दानिश अबरार ने पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छूक उम्मीदवारों से मुलाकात की और उनसे आवेदन लिए.
आगामी दिनों में जिताऊ प्रत्याशियों की जानकारी फीडबैक के अनुसार ही तय की जाएगी. प्रभारी अबरार ने डीडवाना विधायक चेतन डूडी और पूर्व मंत्री हबी बुर्रहमान, पूर्व उप जिला प्रमुख डॉ. सहदेव चौधरी से भी चर्चा की और विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की जीत की संभावनाओं पर बात की.
पढ़ें- जितेंद्र सिंह होंगे नागौर कोतवाल, नरपत सिंह को मेड़ता और रोशनलाल को मकराना थाना का चार्ज
बाद में पंचायत राज चुनाव को लेकर इच्छुक उम्मीदवारों और समर्थकों को संबोधित करते हुए विधायक अबरार ने कहा कि कड़ी से कड़ी जोड़कर विकास की राह में आगे बढ़ना है. प्रदेश में कांग्रेस का शासन है. हमारे यहां के पंचायत समिति प्रधान और जिला प्रमुख भी कांग्रेस के बनेंगे तो विकास की गति में तीव्रता आएगी.
चुनाव प्रभारी विधायक अबरार ने कहा कि भाजपा सरकार कभी भी किसानों और मजदूरों की हितैषी नहीं रही है. ये पार्टी बड़े पूंजीपति घरानों की समर्थक है. कांग्रेस की ओर से अब किसान विरोधी बिलों के विरोध में चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में भाग लेकर उक्त बिलों का विरोध करे.