नागौर. राजस्थान की राजनीति में करीब एक महीने तक चली उठापटक का पटाक्षेप होने के बाद अब कांग्रेस के ज्यादातर विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंच रहे हैं. डीडवाना से कांग्रेस विधायक चेतन डूडी भी एक महीने से ज्यादा के अंतराल के बाद डीडवाना पहुंचे. यहां उन्होंने अपने समर्थकों से मुलाकात की. इसके बाद आमजन की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए.
डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से लोग पानी, बिजली, सड़क और बारिश के मौसम में जलभराव की परेशानी से संबंधित समस्याएं लेकर विधायक के पास पहुंचे. विधायक डूडी ने विभागों के अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए. इस मौके पर विधायक चेतन डूडी ने मीडिया से भी बात की.
यह भी पढ़ेंः बाड़ेबंदी के बाद जालोर पहुंचे वन मंत्री सुखराम बिश्नोई, बोले- कांग्रेस की हुई जीत
इस मौके पर चेतन डूडी ने कहा कि जनता की चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश भाजपा द्वारा की जा रहा रही थी. लेकिन कांग्रेस पार्टी के विधायक एकजुट रहे. इसी का परिणाम है कि भाजपा के षड्यंत्र को मात देकर सरकार ने सदन में विश्वास हासिल किया. डूडी ने दावा किया कि यह सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी और अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी.
कांग्रेस की सरकार को बचाने में अपनी भूमिका के बारे में पूछने पर डूडी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से जुड़े हर कार्यकर्ता ने इस कठिन समय में अपना योगदान दिया है. उसी तरह एक कार्यकर्ता की हैसियत से जितना बन पड़ा उतना योगदान मैंने भी दिया है.