नागौर. जिले में फेसबुक पर एक व्यक्ति के नाम से फर्जी आईडी बनाकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली आपत्तिजनक पोस्ट करने का एक मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद नागौर और चूरू दोनों जिलों की पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं, इस संबंध में नागौर के जायल थाने में 2 मामले दर्ज हुए हैं.
जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने कुछ आपत्तिजनक पोस्ट के स्क्रीनशॉट ट्विटर पर पोस्ट कर चूरू और राजस्थान पुलिस के ट्विटर अकाउंट को उसमें टैग किया. व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत किया कि चूरू के बीदासर में रहने वाले जगदीश सारण ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड किए हुए हैं. उसने उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, चूरू पुलिस मामले की पड़ताल कर रही थी कि नागौर के जायल थाने में जगदीश सारण खुद पेश हुए और शिकायत दी कि उसके नाम से किसी ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट किए हैं.
नागौर पुलिस अधीकक्षक डॉ. विकास पाठक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि जिस आईडी से ये पोस्ट किए गए हैं, वह जगदीश सारण की मूल आईडी नहीं है. उन्होंने बताया कि किसी ने उसके नाम से फर्जी आईडी बनाकर यह पोस्ट अपलोड किए हैं. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ 2 मामले दर्ज किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार एक मामला लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने का दर्ज हुआ है, जबकि दूसरा मामला जगदीश सारण की रिपोर्ट पर फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाने का दर्ज किया गया है. नागौर पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.