ETV Bharat / city

नागौर: 19 सितंबर को होने वाली थर्ड ग्रेड पुस्तकालय अध्यक्ष भर्ती की परीक्षा को लेकर बैठक, जानें - नागौर कलेक्ट्रेट सभागार

नागौर कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को एक बैठक आयोजित की गई. यह बैठक 19 सितंबर को होने वाली पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड थर्ड भर्ती परीक्षा को लेकर आयोजित की गई थी.

नागौर समाचार, nagaur news
थर्ड ग्रेड पुस्तकालय अध्यक्ष भर्ती की परीक्षा को लेकर बैठक
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 7:30 PM IST

नागौर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 19 सितंबर को होने वाली पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड थर्ड भर्ती की परीक्षा को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित की गई. परीक्षा समन्वयक एवं नागौर एडीएम मनोज कुमार ने बताया कि यह परीक्षा जिला मुख्यालय के कुल 17 केंद्रों पर आयोजित होगी. इसमें 7 सरकारी और 10 प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें पंजीकृत 4,753 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

थर्ड ग्रेड पुस्तकालय अध्यक्ष भर्ती की परीक्षा को लेकर बैठक

एडीएम मनोज कुमार ने बताया कि परीक्षा में पुरूष अभ्यर्थियों को आधी आस्तीन के शर्ट, टी-शर्ट और पैंट के साथ स्लीपर पहनकर आना होगा. वहीं, महिला अभ्यर्थियों को सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता, ब्लाउज के साथ स्लीपर पहनकर बालों में साधारण रबड़ बैंड लगाकर आना होगा. वहीं, परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहनकर एवं अपनी वेषभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जड़ाउ पिन) या फूल आदि लगाकर आने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही सभी अभ्यर्थियों को मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा. अन्यथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दी जाएगी.

पढ़ें- नागौरः डेगाना गांव के दो घरों में घुसे चोर, नकदी और जेवरात पर किया हाथ साफ

परीक्षा केंद्रों पर सभी परीक्षार्थियों के तापमान के जांच की व्यवस्था भी की गई है. परीक्षा केंद्रों की सतत निगरानी रखी जाएगी. सरकारी परीक्षा केंद्रों पर एक और प्राइवेट परीक्षा केंद्र पर दो राजपत्रित अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा इन परीक्षा केंद्रों पर पूर्ण निगरानी रखी जाएगी.

इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कम से कम 2 कर्मचारियों का आंतरिक उड़नदस्ता दल भी बनाया जाएगा, जिनके द्वारा परिक्षार्थियों पर पूर्ण नजर रखी जाएगी. वहीं, 6 परीक्षा केंद्रों पर एक सतर्कता दल का भी गठन किया गया है. इस दल में एक प्रशासनिक अधिकारी, एक पुलिस अधिकारी और एक शिक्षा सेवा के अधिकारी को नियोजित किया जाएगा. साथ ही 6 परीक्षा केंद्रों पर एक उप समन्वयक भी बनाया गया है, जिनके द्वारा भी निरंतर सभी केंद्रों पर गश्त की जाएगी. इतना ही नहीं, सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है.

नागौर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 19 सितंबर को होने वाली पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड थर्ड भर्ती की परीक्षा को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित की गई. परीक्षा समन्वयक एवं नागौर एडीएम मनोज कुमार ने बताया कि यह परीक्षा जिला मुख्यालय के कुल 17 केंद्रों पर आयोजित होगी. इसमें 7 सरकारी और 10 प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें पंजीकृत 4,753 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

थर्ड ग्रेड पुस्तकालय अध्यक्ष भर्ती की परीक्षा को लेकर बैठक

एडीएम मनोज कुमार ने बताया कि परीक्षा में पुरूष अभ्यर्थियों को आधी आस्तीन के शर्ट, टी-शर्ट और पैंट के साथ स्लीपर पहनकर आना होगा. वहीं, महिला अभ्यर्थियों को सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता, ब्लाउज के साथ स्लीपर पहनकर बालों में साधारण रबड़ बैंड लगाकर आना होगा. वहीं, परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहनकर एवं अपनी वेषभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जड़ाउ पिन) या फूल आदि लगाकर आने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही सभी अभ्यर्थियों को मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा. अन्यथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दी जाएगी.

पढ़ें- नागौरः डेगाना गांव के दो घरों में घुसे चोर, नकदी और जेवरात पर किया हाथ साफ

परीक्षा केंद्रों पर सभी परीक्षार्थियों के तापमान के जांच की व्यवस्था भी की गई है. परीक्षा केंद्रों की सतत निगरानी रखी जाएगी. सरकारी परीक्षा केंद्रों पर एक और प्राइवेट परीक्षा केंद्र पर दो राजपत्रित अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा इन परीक्षा केंद्रों पर पूर्ण निगरानी रखी जाएगी.

इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कम से कम 2 कर्मचारियों का आंतरिक उड़नदस्ता दल भी बनाया जाएगा, जिनके द्वारा परिक्षार्थियों पर पूर्ण नजर रखी जाएगी. वहीं, 6 परीक्षा केंद्रों पर एक सतर्कता दल का भी गठन किया गया है. इस दल में एक प्रशासनिक अधिकारी, एक पुलिस अधिकारी और एक शिक्षा सेवा के अधिकारी को नियोजित किया जाएगा. साथ ही 6 परीक्षा केंद्रों पर एक उप समन्वयक भी बनाया गया है, जिनके द्वारा भी निरंतर सभी केंद्रों पर गश्त की जाएगी. इतना ही नहीं, सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.