ETV Bharat / city

नागौर: मकराना में विवाहिता ने की आत्महत्या, जांच जारी - विवाहिता की मौत

नागौर के मकराना में एक भाई ने अपनी बहन की आत्महत्या की रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट के मुताबिक, पति के गांव आने पर एक महीने पहले ही उसकी बहन ससुराल आई थी. कुछ दिन बाद फांसी के फंदे से उसका शव लटकता हुआ मिला.

Makrana news  nagaur news  crime news  नागौर न्यूज  विवाहिता की मौत  आत्महत्या
विवाहिता ने की आत्महत्या
author img

By

Published : May 24, 2021, 4:58 PM IST

नागौर. मकराना थाने के बोरावड़ गांव के बालूखेड़ा में एक 25 साल की विवाहिता ने चुनरी से बंधा लगाकर सुसाइड कर लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मकराना पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि शव रसोई में एक कड़े से लटक रहा था.

बता दें, पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए मकराना CHC भेजा. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. घटना की सूचना विवाहिता के पीहर पक्ष को दे दी गई है. सूचना पर अस्पताल पहुंचे मृतका के भाई ने पुलिस को उसकी बहन द्वारा आत्महत्या किए जाने की रिपोर्ट सौंपी है. पुलिस ने बताया, बोरावड़ गांव स्थित बालूखेड़ा में रहने वाली 25 साल की शोभा गुर्जर का शव घर की रसोई में उसी की चुनरी से बनाए फांसी के फंदे से लटका मिला है.

यह भी पढ़ें: प्रेमी की मौत के बाद प्रेमिका ने भी मौत को लगाया गले

पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया खुदकुशी का अंदेशा जताया जा रहा है. अस्पताल पहुंचे मृतका के भाई घीसालाल ने मकराना पुलिस को उसकी बहन द्वारा आत्महत्या किए जाने की रिपोर्ट सौंपी है. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: एंबुलेंस चालक ने मांगे 35 हजार, मजबूर परिजन कार की सीट पर शव बांधकर ले गए

मामले में सामने आया है, मृतका की शादी को चार साल हो चुके हैं और उसके कोई संतान नहीं है. उसका पति धर्माराम गुर्जर आंध्र प्रदेश में रह कर मजदूरी करता है और लॉकडाउन के चलते एक माह पहले ही गांव आया था. उसके आने पर ही मृतका अपने पीहर मीठड़ी से ससुराल बोरावड़ आई थी.

नागौर. मकराना थाने के बोरावड़ गांव के बालूखेड़ा में एक 25 साल की विवाहिता ने चुनरी से बंधा लगाकर सुसाइड कर लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मकराना पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि शव रसोई में एक कड़े से लटक रहा था.

बता दें, पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए मकराना CHC भेजा. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. घटना की सूचना विवाहिता के पीहर पक्ष को दे दी गई है. सूचना पर अस्पताल पहुंचे मृतका के भाई ने पुलिस को उसकी बहन द्वारा आत्महत्या किए जाने की रिपोर्ट सौंपी है. पुलिस ने बताया, बोरावड़ गांव स्थित बालूखेड़ा में रहने वाली 25 साल की शोभा गुर्जर का शव घर की रसोई में उसी की चुनरी से बनाए फांसी के फंदे से लटका मिला है.

यह भी पढ़ें: प्रेमी की मौत के बाद प्रेमिका ने भी मौत को लगाया गले

पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया खुदकुशी का अंदेशा जताया जा रहा है. अस्पताल पहुंचे मृतका के भाई घीसालाल ने मकराना पुलिस को उसकी बहन द्वारा आत्महत्या किए जाने की रिपोर्ट सौंपी है. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: एंबुलेंस चालक ने मांगे 35 हजार, मजबूर परिजन कार की सीट पर शव बांधकर ले गए

मामले में सामने आया है, मृतका की शादी को चार साल हो चुके हैं और उसके कोई संतान नहीं है. उसका पति धर्माराम गुर्जर आंध्र प्रदेश में रह कर मजदूरी करता है और लॉकडाउन के चलते एक माह पहले ही गांव आया था. उसके आने पर ही मृतका अपने पीहर मीठड़ी से ससुराल बोरावड़ आई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.