नागौर. पुलिस की कार्यप्रणाली पर नागौर में एक बार फिर सवालिया निशान उठने लगा है. दरअसल, जिले की मेड़ता सिटी में एक बुजुर्ग महिला की हत्या हुई थी. इस मामले में 120 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है और हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
पुलिस के खिलाफ अब प्रजापति युवा संगठन का नागौर से जयपुर तक पैदल मार्च शुरू हो चुका है. आंदोलन के तहत प्रजापति युवा शक्ति संगठन के प्रतिनिधियों ने नागौर कलेक्ट्रेट में मौन प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए. नागौर कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा. पीड़ित परिवार के साथ प्रजापति समाज नागौर से जयपुर तक पैदल मार्च करते हुए न्याय की गुहार लगाने के लिए मुख्यमंत्री निवास तक पैदल मार्च शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें: नागौर: 3 महीने बाद भी बुजुर्ग महिला के हत्यारे पुलिस की पकड़ से दूर, परिजनों ने किया प्रदर्शन
बता दें कि मेड़ता सिटी में 22 जून 20 को हुए छोटी देवी हत्याकांड मामले के आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं करने के विरोध में मेड़ता सिटी से वृद्धा के परिजनों के साथ प्रजापति युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ता मेड़ता सिटी से 7 सितंबर से पैदल रवाना होकर 15 सितंबर को नागौर पहुंचे थे. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पैदल यात्रा के दौरान प्रजापति युवा शक्ति संगठन के लोग नागौर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा गया था. नागौर पुलिस ने अलग-अलग तीन टीमों का गठन किया था और दो संदिग्धों से पूछताछ भी की गई थी. लेकिन हत्याकांड से जुड़े अहम सुराग अब तक हाथ नहीं लग पाए.
यह भी पढ़ें: धौलपुरः महिला के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
वहीं गुरुवार को प्रजापति युवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण प्रजापति ने कहा कि पुलिस द्वारा मामले में निष्पक्ष साक्ष्य के आधार पर ठोस तरीके से कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसको लेकर पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं. अगर छोटी देवी के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर उनके परिजनों को न्याय नहीं दिया गया तो मुख्यमंत्री के आवास तक पैदल मार्च किया जाएगा और आने वाले दिनो में प्रजापत समाज बड़ा आंदोलन करेगा. इस दौरान युवाओं के साथ महिलाएं और बच्चे युवा भी पैदल मार्च में मौजूद रहे.