ETV Bharat / city

नागौर में व्यवसायी से 22 लाख की लूट, लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस

नगौर सदर थाना क्षेत्र स्थित नागौर-बासनी रिंग रोड के पास एक व्यापारी से 22 लाख की लूट का मामला सामने आया है. पुलिस ने व्यापारी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस पीड़ित से भी पूछताछ कर रही है.

Businessman robbed, Nagaur robbery news, नागौर में लूट
22 लाख की लूट
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 7:43 PM IST

नागौर. जिले के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात नागौर-बासनी रिंग रोड के पास प्रॉपर्टी व्यवसायी से 22 लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है. लूट की वारदात से पुलिस महकमें में हडकंप मच गया. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस के तमाम आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे.

22 लाख की लूट

नागौर अति. पुलिस अधीक्षक राजेश मीना, नागौर सीओ विनोद कुमार और सदर थानाधिकारी नन्द किशोर ने घटना स्थल का मौका निरीक्षण किया. साथ ही बासनी गांव के रहने वाले व्यवसायी से पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली. वहीं पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नागौर जिले भर में नाकेबंदी करवाई गई है.

सदर थानाधिकारी नंद किशोर वर्मा ने बताया कि प्रॉपर्टी व्यवसायी अबूबकर नागौर अपने से अपने पार्टनर सुभाष पारीक से 22 लाख रुपे लेकर अपनी स्कूटी से गांव बासनी जा रहा था. इस दौरान बासनी रिंग रोड के पास दो तीन बाइक सवार युवकों ने उसका रास्ता रोककर डरा धमका कर स्कूटी में रखे 22 लाख रुपए लूट लिए. जिसके बाद अज्ञात युवक मौके से फरार हो गए.

ये पढ़ें: महिला ने पुलिस कर्मी का तोड़ा मोबाइल...जानें क्या है वजह

घटना की सूचना मिलते ही देर रात सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक अपराधी लूट-पाट की घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. घटना के बाद प्रॉपर्टी व्यवसायी के बयान पर सदर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

थानाधिकारी नंद किशोर वर्मा ने बताया कि पुलिस साक्ष्य और आस पास रोड पर लगे सीसीटीवी फूटेज और इलाके की मोबाइल बीटीएस के आधार पर तफ्तीश में जुटी गई है. प्रार्थी अबूबकर और नागौर के रहने वाले प्रॉपर्टी व्यवसायी और पार्टनर सुभाष पारीक के बयान दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. सदर थाना पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि व्यावासी 22 लाख रुपयें कहां से लेकर आया था.

नागौर. जिले के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात नागौर-बासनी रिंग रोड के पास प्रॉपर्टी व्यवसायी से 22 लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है. लूट की वारदात से पुलिस महकमें में हडकंप मच गया. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस के तमाम आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे.

22 लाख की लूट

नागौर अति. पुलिस अधीक्षक राजेश मीना, नागौर सीओ विनोद कुमार और सदर थानाधिकारी नन्द किशोर ने घटना स्थल का मौका निरीक्षण किया. साथ ही बासनी गांव के रहने वाले व्यवसायी से पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली. वहीं पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नागौर जिले भर में नाकेबंदी करवाई गई है.

सदर थानाधिकारी नंद किशोर वर्मा ने बताया कि प्रॉपर्टी व्यवसायी अबूबकर नागौर अपने से अपने पार्टनर सुभाष पारीक से 22 लाख रुपे लेकर अपनी स्कूटी से गांव बासनी जा रहा था. इस दौरान बासनी रिंग रोड के पास दो तीन बाइक सवार युवकों ने उसका रास्ता रोककर डरा धमका कर स्कूटी में रखे 22 लाख रुपए लूट लिए. जिसके बाद अज्ञात युवक मौके से फरार हो गए.

ये पढ़ें: महिला ने पुलिस कर्मी का तोड़ा मोबाइल...जानें क्या है वजह

घटना की सूचना मिलते ही देर रात सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक अपराधी लूट-पाट की घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. घटना के बाद प्रॉपर्टी व्यवसायी के बयान पर सदर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

थानाधिकारी नंद किशोर वर्मा ने बताया कि पुलिस साक्ष्य और आस पास रोड पर लगे सीसीटीवी फूटेज और इलाके की मोबाइल बीटीएस के आधार पर तफ्तीश में जुटी गई है. प्रार्थी अबूबकर और नागौर के रहने वाले प्रॉपर्टी व्यवसायी और पार्टनर सुभाष पारीक के बयान दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. सदर थाना पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि व्यावासी 22 लाख रुपयें कहां से लेकर आया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.