नागौर. विधानसभा में उपमुख्त सचेतक महेंद्र चौधरी ने सोमवार को मेड़ता सिटी में मीडिया से बातचीत के दौरान विपक्षी दल भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखबारों में फोटो छपाने के लिए और मीडिया की सुर्खियों में आने के लिए विपक्ष के नेता सदन के भीतर वेल में आते हैं. इससे पहले चौधरी ने मेड़ता सिटी में दिवंगत मुख्यमंत्री जयनारायण व्यास की मूर्ति अनावरण सहित कई कार्यक्रमों में शिरकत की.
चौधरी ने कहा कि एक तरफ प्रतिपक्ष नियमों की दुहाई देता है. नए विधायकों को बोलने का मौका देने की बात कहता है. लेकिन बार-बार प्रतिपक्ष के नेता वेल में आ जाते हैं. जबकि वेल में नहीं आना चाहिए. वेल का तो मतलब ही कुआं है. उन्होंने दो दिन पहले भाजपा नेताओं की ओर से सदन में पर्चे फाड़ने की घटना को असभ्य करार देते हुए कहा कि यह यूपी-बिहार की विधानसभा नहीं बल्कि राजस्थान की विधानसभा है, राजस्थान एक शांतिप्रिय प्रदेश है.
पढ़ें- विधानसभा में आज निरोगी राजस्थान नीति पर होगा विचार, पेश होगा नगर पालिका संशोधन विधेयक 2020
राजस्थान की विधानसभा की एक गरिमा है. इस दौरान उपमुख्य सचेतक चौधरी ने यह भी कहा कि प्रदेश के विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधानसभा में अपनी बात रख सके. इसको लेकर आने वाले दिनो में प्रयास किए जाएंगे. मेड़ता सिटी दौरे के दौरान महेंद्र चौधरी ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से रुबरू हुए.
पढ़ेंः परिवहन विभाग में मासिक वसूली पर पूनिया का तंज, कहा- एक साल बेमिसाल, बचे 4 साल में क्या होगा हाल
इसके बाद अग्निशमन केंद्र के लोकार्पण सहित कई स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत की. मेड़ता नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार विकास को लेकर प्रयासरत है. इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश शर्मा, पूर्व विधायक मांगीलाल डांगा, सोनू चितारा सहित अनेक नेता रहे मौजूद रहे.