नागौर. करीब सवा तीन साल पहले पुलिस एनकाउंटर में आनंदपाल सिंह की मौत के बाद निष्क्रिय पड़ी आनंदपाल सिंह गैंग के एक बार फिर जिले में सक्रिय होने की जानकारी मिली है. ताजा मामला कुचामन सिटी से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि कुचामन निवासी एक व्यक्ति को वीडियो कॉल पर लेडी डॉन अनुराधा ने वसूली के लिए धमकी दी है. इस शख्स ने इस संबंध में थाने में मामला दर्ज करवाया है. जांच के आधार पर पुलिस ने बहादुर सिंह नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, कुचामन निवासी सुनील ने थाने में 27 अगस्त को एक रिपोर्ट दी. इसमें बताया कि 25 अगस्त को मास्क लगाए हुए दो युवक उसके घर आए और अपने मोबाइल पर वीडियो कॉल के जरिए आनंदपाल गैंग से जुड़ी लेडी डॉन अनुराधा से उसकी बात करवाई. वीडियो कॉल पर अनुराधा ने उसे धमकाया और कहा कि वसूली के रूप में जो हिसाब किताब पहले किया करते थे. वैसे ही दोबारा शुरू करना है.
यह भी पढ़ेंः आनंदपाल प्रकरणः करणी सेना ने 24 नेताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की उठाई मांग
सुनील का आरोप है कि इस दौरान दोनों युवकों ने भी उसे धमकाया और कहा कि जैसा कहा गया है, वैसा करो. नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे. इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 384 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.
यह भी पढ़ेंः आनंदपाल प्रकरणः करणी सेना का राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन...
डीडवाना एएसपी संजय गुप्ता ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी श्वेता धनकड़ के निर्देश पर कुचामन वृत्ताधिकारी मोटाराम के निर्देशन और थानाधिकारी रामवीर सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई. इस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी बहादुर सिंह को बापर्दा गिरफ्तार किया है. उनका कहना है कि अन्य आरोपी श्याम सिंह और अनुराधा चौधरी की तलाश में दबिश दी जा रही है.