नागौर. शहर के सदर थाना इलाके के जोधपुर हाइवे पर स्थित खरनाल में दिनदहाड़े फायरिंग होने से इलाके मे सनसनी फैल गई है. फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक युवक घायल हो गया है. उसे नागौर के जेएलएन में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं शहर में नाकाबंदी करवा दी गई है, लेकिन फायरिंग करने वालों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.
सदर थाने के खरनाल के पास स्थित एक होटल की है, जहां घायल युवक गौतम होटल में वेटर का काम करता था. सदर पुलिस को सूचना मिली थी कि गौतम होटल के बाहर के हिस्से में ही खड़ा था. इस दौरान एक सफेद रंग की गाड़ी में आए दो युवकों ने फायरिग कर दी. होटल में मौजूद साथी कर्मचारियों ने अचानक गोली चलने की आवाज सुनी. बाहर देखा तो युवक घायल पड़ा था. इसके पसलियों में गोली लगी. उसे तुरंत नागौर अस्पताल पहुंचाया गया.
यह भी पढ़ें- धुंध ने छीनी जिंदगियां: श्रीगंगानगर में बोलेरो और कार की टक्कर, 3 की मौत
सदर थाना पुलिस अब जांच कर रही है कि गोली किसने और क्यों मारी. घटना की जानकारी मिलने पर नागौर एएसपी राजेश मीना, नागौर डिप्टी विनोद कुमार, सीआई समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. घायल के साथ थाने के पुलिस कर्मी भी अस्पातल जांच के लिए पहुंचे. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचे. वहीं, होटल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.