नागौर. खींवसर विधानसभा सीट पर जनता ने किसे जनादेश दिया है, यह अब से कुछ ही देर में साफ हो जाएगा. उप चुनाव की मतगणना राजकीय मिर्धा कॉलेज में सुबह 9 बजे से शुरू हो चुकी है. पहले-दूसरे-तीसरे रांउड की गणना हो चुकी है. इसमें कांग्रेस के हरेन्द्र मिर्धा आगे रहे. वहीं सातवें राउंड में RLP के नारायण बेनीवाल 2191 मतों से आगे हो गए.
दोपहर 2 से 3 बजे के करीब मतों की गणना पूरी होने की उम्मीद है. हालांकि, परिणाम शाम 5 बजे जारी किए जाने की बात सामने आ रही है. खींवसर विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से हरेंद्र मिर्धा मैदान में हैं. जबकि भाजपा-रालोपा गठबंधन से नारायण बेनीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. जो कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के छोटे भाई हैं.
पढे़ं- जयपुर: भाजपा मुख्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक, करीब 2 दर्जन सांसद और विधायक रहे नदारद
आपको बता दें कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल खींवसर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे. बाद में भाजपा के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन हुआ और वह नागौर से सांसद का चुनाव लड़कर संसद पहुंचे. इसी के चलते यह सीट खाली हुई थी. यहां 21 अक्टूबर को उपचुनाव हुआ है. इस बार 62.49 फीसदी मतदान हुआ है.