जोधपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (Rashtriya Loktantrik Party) के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Nagaur MP Hanuman Beniwal) ने स्वयं पर बाड़मेर में हुए हमले को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि संसद में पेश किए गए विशेषाधिकार हनन के मामले में राज्य के अफसरों की पेशियां हो रही हैं और सुनवाई भी चल रही है.
बेनीवाल ने कहा कि बाड़मेर में हुए हमले को लेकर अभी और सुनवाई होगी. गहलोत की शह पर हरीश चौधरी के कहने पर जो मेरे ऊपर हमला किया गया. उससे हरीश चौधरी को खुश नहीं होना चाहिए और आराम से भी नहीं रहना चाहिए. क्योंकि इसी राज में इलाज कर हिसाब चुकता होगा, लेकिन जगह और समय हम तय करेंगे. उन्होंने कहा कि बेनीवाल पर पत्थर फेंककर वह यह सोच रहे हैं कि आराम से रह पाएंगे, यह उनकी गलतफहमी है.
यह भी पढ़ें: हनुमान बेनीवाल पर हमले की कोशिश, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
उन्होंने कहा कि गहलोत और हरीश चौधरी की प्रतिष्ठा थी कि बेनीवाल पर हमला किया जाए और मेरी जिद थी कि मैं अपनी मर्जी से जहां भी चाहूं, वहां जाऊंगा. इसलिए 200 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में पत्थर फेंके गए. इस मामले की जो हमारी FIR दर्ज नहीं की गई, उसमें हरीश चौधरी का नाम था. उस पर धारा- 120बी के तहत षड्यंत्र करने का आरोप लगा था. उनके कहने पर हमला किया गया.
यह भी पढ़ें: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर हमले की कोशिश, समर्थकों ने की पिटाई
गौरतलब है कि हनुमान बेनीवाल बाड़मेर के दौरे पर थे. उस दौरान उन पर पथराव किया गया था. ऐसा बताया जा रहा था कि हमले के दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी भी बाड़मेर जिले में ही थे. इसको लेकर हनुमान बेनीवाल ने पुलिस में रिपोर्ट दी, लेकिन वो दर्ज नहीं की गई. उन्होंने बतौर सांसद लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का मामला लगाते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक सहित अधिकारियों की लोकसभा की समिति के सामने में पेशी करवाई है.