नागौर. राष्ट्र सेविका समिति की सेविकाओं ने बुधवार को शहर में पथ संचलन निकाला. डीडवाना रोड स्थित माली समाज भवन से शुरू हुए पथ संचलन का शिवबाड़ी मंदिर पहुंचकर समापन हुआ.
आपको बता दें कि समिति के जोधपुर प्रान्त के 15 जिलों की सेविकाओं का प्रारंभिक वर्ग शिविर 11 से 17 मई तक नागौर में चल रहा है.
राष्ट्र सेविका समिति की प्रान्त कार्यवाहिका डॉ. सुमन रावलोत ने बताया कि समिति के जोधपुर प्रान्त की स्वयंसेविकाओं का प्रारंभिक वर्ग शारदा बाल निकेतन में 11 मई से चल रहा है. इसी के तहत बुधवार शाम को स्वयंसेविकाओं ने पथ संचलन निकाला. उन्होंने बताया कि शिविर का समापन 17 मई को होगा.
डॉ. सुमन रावलोत के अनुसार शिविर में जोधपुर प्रान्त के 15 जिलों की 151 सेविकाएं शामिल हुई हैं. व्यवस्था में लगी सेविकाओं की संख्या करीब 30 है. शिविर में बालिकाओं और महिलाओं को मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनने और राष्ट्र हित अपना योगदान देने की प्रेरणा का संचार किया जा रहा है.