ETV Bharat / city

नागौर पुलिस के हत्थे चढ़े आनंदपाल गैंग से जुड़े 5 बदमाश, सट्टा व्यापारी के घर की थी फायरिंग

राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नागौर पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में से 3 बदमाशों ने कुचामन सिटी में सट्टा कारोबारी के घर के बाहर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था.

five crooks of anandpal sing gang, nagaur police
नागौर पुलिस के हत्थे चढ़े आनंदपाल गैंग से जुड़े 5 बदमाश...
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 7:04 PM IST

नागौर. राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नागौर पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में से 3 बदमाशों ने कुचामन सिटी में सट्टा कारोबारी के घर के बाहर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था.

नागौर पुलिस को बड़ी सफलता...

जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकर ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि हरसोलाव रोड़ पर पेट्रोल पंप के पास 4-5 व्यक्ति बोलेरो गाड़ी व बाइक लिए खड़े हैं, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. एसपी श्वेता धनखड़ के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम ने घेराबंदी कर पांच युवकों को मौके से दबोचा है. जिसमें प्रकाश, मूलसिंह, लक्ष्मणसिंह, नरेंद्र सिंह और शिवराज शामिल है.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 पिस्टल, 1 रिवाॅल्वर, 1 कारतूस, मिर्ची पाउण्ड की थैली, एक रस्सी और एक बोलेरो वाहन, साथ ही एक बाइक जब्त की है. पुलिस कि शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि इस वारदात के अलावा आनंदपाल सिंह से जुड़े लेडी डॉन अनुराधा, आनंदपाल के छोटे भाई रुपेन्द्र पाल सिंह उर्फ विक्की के कहने पर लक्ष्मणसिंह, मूलसिंह, नरेन्द्रसिंह व विक्रमसिंह ने 27 दिसंबर 2020 को कुचामन सिटी में सट्टा व्यापारी के घर पर पेट्रोल बम बनाकर फेंकने का प्लान बनाया था. लेकिन, रात्रि का समय होने के कारण वारदात को अंजाम देने में असफल रहे.

पढ़ें: धौलपुर में दिनदहाड़े एक परिवार पर 20 से अधिक लोगों ने घर में घुसकर की फायरिंग, मामला दर्ज

इसके बाद अनुराधा चौधरी ने प्रकाश व मूलसिंह को फोन करके बीती 4 जनवरी को कुचामन में सट्टा व्यापारी के घर पर फायरिंग करने का कहकर दातारसिंह को भेजकर कुचामन में हथियार पहुंचाये, जिस पर प्रकाश, शिवराज व मूलसिंह ने शाम के वक्त कुचामन सिटी में सट्टा व्यापारी के घर पर फायरिंग की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया है. प्रकाश जाट ने घटना में काम में ली गई बोलेरो गाड़ी बनाड से चोरी करना बताया.

एसपी श्वेता धनखड़ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी आनंदपाल सिंह व रूपेन्द्रपाल गैंग की मुख्य सरगना लेडी डाॅन अनुराधा चौधरी के ईशारें पर हथियारों के दम पर लूट, डकैती करना, दहशत फैलाना व हथियारों को जोधपुर, जयपुर, चुरू आदि अन्य जिलों में पहुंचाते हैं. जायल थाना इलाके का रहने वाला प्रकाश जाट और भालिया बास जायल के रहने वाले मूलसिंह, भावण्डा थाना इलाके के लक्ष्मणसिंह, आसोप, जिला जोधपुर के नरेन्द्रसिंह व रताऊ थाना लाडनूं के रहने वालें शिवराज से पुछताछ कर रही है.

नागौर. राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नागौर पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में से 3 बदमाशों ने कुचामन सिटी में सट्टा कारोबारी के घर के बाहर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था.

नागौर पुलिस को बड़ी सफलता...

जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकर ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि हरसोलाव रोड़ पर पेट्रोल पंप के पास 4-5 व्यक्ति बोलेरो गाड़ी व बाइक लिए खड़े हैं, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. एसपी श्वेता धनखड़ के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम ने घेराबंदी कर पांच युवकों को मौके से दबोचा है. जिसमें प्रकाश, मूलसिंह, लक्ष्मणसिंह, नरेंद्र सिंह और शिवराज शामिल है.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 पिस्टल, 1 रिवाॅल्वर, 1 कारतूस, मिर्ची पाउण्ड की थैली, एक रस्सी और एक बोलेरो वाहन, साथ ही एक बाइक जब्त की है. पुलिस कि शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि इस वारदात के अलावा आनंदपाल सिंह से जुड़े लेडी डॉन अनुराधा, आनंदपाल के छोटे भाई रुपेन्द्र पाल सिंह उर्फ विक्की के कहने पर लक्ष्मणसिंह, मूलसिंह, नरेन्द्रसिंह व विक्रमसिंह ने 27 दिसंबर 2020 को कुचामन सिटी में सट्टा व्यापारी के घर पर पेट्रोल बम बनाकर फेंकने का प्लान बनाया था. लेकिन, रात्रि का समय होने के कारण वारदात को अंजाम देने में असफल रहे.

पढ़ें: धौलपुर में दिनदहाड़े एक परिवार पर 20 से अधिक लोगों ने घर में घुसकर की फायरिंग, मामला दर्ज

इसके बाद अनुराधा चौधरी ने प्रकाश व मूलसिंह को फोन करके बीती 4 जनवरी को कुचामन में सट्टा व्यापारी के घर पर फायरिंग करने का कहकर दातारसिंह को भेजकर कुचामन में हथियार पहुंचाये, जिस पर प्रकाश, शिवराज व मूलसिंह ने शाम के वक्त कुचामन सिटी में सट्टा व्यापारी के घर पर फायरिंग की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया है. प्रकाश जाट ने घटना में काम में ली गई बोलेरो गाड़ी बनाड से चोरी करना बताया.

एसपी श्वेता धनखड़ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी आनंदपाल सिंह व रूपेन्द्रपाल गैंग की मुख्य सरगना लेडी डाॅन अनुराधा चौधरी के ईशारें पर हथियारों के दम पर लूट, डकैती करना, दहशत फैलाना व हथियारों को जोधपुर, जयपुर, चुरू आदि अन्य जिलों में पहुंचाते हैं. जायल थाना इलाके का रहने वाला प्रकाश जाट और भालिया बास जायल के रहने वाले मूलसिंह, भावण्डा थाना इलाके के लक्ष्मणसिंह, आसोप, जिला जोधपुर के नरेन्द्रसिंह व रताऊ थाना लाडनूं के रहने वालें शिवराज से पुछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.