नागौर. जिले के डेगाना पंचायत समिति के ग्राम पंचायत खेरवा में पिछले 5 साल के हुए विकास कार्यों की जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. यह ज्ञापन नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी को सौंपा गया.
नागौर कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर सरपंच और ग्राम सेवक के विरोध में जबरदस्त नारेबाजी करते हुए बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लेकर रैली निकालकर खेरवा के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में पिछले 5 वर्षों में स्वस्थ्य भारत मिशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, गेवल सड़क निर्माण, टाका निर्माण, चारागाह विकास योजना के तहत लाखों रुपए का गबन करने का आरोप लगाया है.
पढ़ें- कोरोना से जंग: लोगों को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान का आगाज
इस संबंध में ग्रामीणों ने खेरवा सरपंच कमला, सरपंच पति आत्माराम, सरपंच पुत्र सुभाष, वर्तमान ग्राम सेवक वीरेंद्र कागट के कार्रवाई की माग है. ग्राम पंचायत खेरवा के अधीन नागड़ी और जेतपुरा सहित अन्य गांव में बंद पड़े मनरेगा कार्य को तुरंत प्रभाव से चालू कराने की मांग की गई है.
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी का कहना है कि खेरवा ग्राम पंचायत मामले की शिकायत का ज्ञापन मिलने पर 3 सदस्य टीम का गठन करते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं. खेड़ी शिला ग्राम पंचायत के बाद अब डेगाना पंचायत समिति के खेरवा के ग्रामीणों ने मोर्चा खोला है. एक बार फिर खेरवा के ग्रामीण ने सरपंच द्वारा किए गए कार्यों को लेकर जांच की मांग की है.