नागौर. पर्यावरण संरक्षण को लेकर पिछले कुछ सालों में नागौर जिले में काफी चेतना आई है. पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने के प्रति लोग जागरूक हुए हैं. इसके साथ ही शादी और जन्मदिन जैसे खास मौकों पर लोग पौधे लगाकर उन्हें पेड़ बनाने का संकल्प ले रहे हैं.
इसी बीच अब भुंडेल गांव के ओमप्रकाश गौड़ ने अपनी बेटी पिंकी की शादी में आए बारातियों को पौधे देकर नई मिसाल पेश की है. भुंडेल गांव के ओमप्रकाश गौड़ की बेटी पिंकी की शादी सोमवार को हुई. कोरोना गाइडलाइन की पालना के कारण शादी में बहुत कम मेहमानों को बुलाया गया. महेशपुरा से गणपतलाल गौड़ के बेटे कन्हैयालाल की बारात में 11 बाराती ही आए. इन सभी बारातियों को उपहार के तौर पर गुलाब के पौधे भेंट किए गए. इसके साथ ही उनकी नियमित देखभाल करने की मनुहार भी की गई.
कोरोना गाइडलाइन की पालना में सामान्य समारोह में शादी की रस्में पूरी की गई. इस बीच अपनी बेटी की शादी को यादगार बनाने के लिए ओमप्रकाश गौड़ ने जो पहल की है, उसकी सभी तारीफ कर रहे हैं. लड़की के पिता ओमप्रकाश गौड़ का कहना है कि हर नागरिक को पर्यावरण का महत्व समझना चाहिए.
वहीं, बारातियों को दिया गया पौधा इस बात का संदेश देता है कि परिवार और समाज की तरह ही हमारी पर्यावरण के प्रति भी जिम्मेदारी है. उनका यह भी कहना है कि इन पौधों और इन पर खिलते फूलों को देखकर ये मेहमान हमेशा दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देते रहेंगे.