नागौर. आगे कुआं पीछे खाई वाली कहावत, इन दिनों किसानों की परिस्थिति पर सटीक बैठती है. किसान इन दिनों दोहरी समस्या से जूझते नजर आ रहे हैं. दरअसल, खरीफ की फसल में शामिल गेहूं, इसबगोल और जीरा की फसल होली के आसपास पककर तैयार हो जाती है. होली के बाद फसल की कटाई की जाती है.
लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कहर से संपूर्ण देश में लॉक डाउन की स्थित है. ऐसे में खेत में खड़ी फसलों की कटाई के लिए मजदूर मिलना मुश्किल हो गए हैं. देश भर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का एलान हुआ तो किसानों ने अपने स्तर पर ही पकी फसलों की कटाई का मानस बनाया.
लेकिन इंद्र देव ने इस पर भी पाबंदी लगा दी और बेमौसम बारिश एक बार फिर किसानों के लिए सबसे बड़ा दुश्मन साबित हुआ. बीती रात से जिले के अलग-अलग इलाकों में आंधी और बारिश का दौर चल रहा है.
पढ़ें: नागौर में Lockdown के दौरान फायरिंग, हिस्ट्रीशीटर घायल
इधर, पकी-पकाई फसल के खराब होने का अंदेशा और चार महीने की मेहनत पर पानी फिरने के डर से एक बार फिर किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं. बता दें कि पिछले दिनों भी बारिश और ओलावृष्टि के कारण नागौर के साथ ही प्रदेश भर में फसलों को काफी नुकसान हुआ था. तब सरकार ने 15 दिन में विशेष गिरदावरी करवाने के आदेश भी जारी किए थे.