ETV Bharat / city

नागौर में जिला आयोजन समिति का हुआ चुनाव, 16 सदस्य निर्विरोध हुए निर्वाचित - 16 प्रत्याशी हुए निर्विरोध निर्वाचित

नागौर में गुरुवार को जिला आयोजना समिति के 16 सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया जिला परिषद सभागार परिसर के सभागार में सुबह 10 बजे शुरू हुई. चुनाव के लिए 10.30 बजे से 11:30 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए. भाजपा-कांग्रेस RLP के कुल 18 जिला परिषद सदस्यों ने नामांकन पत्र दाखिल किए.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Additional District Collector Manoj Kumar
नागौर में जिला आयोजन समिति का हुआ चुनाव
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 8:55 PM IST

नागौर. जिले के ग्रामीण क्षेत्र से 16 सदस्यों का चुनाव कराया जाना था. पीठासीन अधिकारी और अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार की देखरेख में जिला आयोजना समिति के 16 सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया जिला परिषद सभागार परिसर के सभागार में सुबह 10 बजे शुरू हुई.

नागौर में जिला आयोजन समिति का हुआ चुनाव

चुनाव के लिए 10.30 बजे से 11:30 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए. भाजपा-कांग्रेस RLP के कुल 18 जिला परिषद सदस्यों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. इनमें सर्वाधिक 16 प्रत्याशियों में से 06 भाजपा तथा 06 कांग्रेस और RLP के चार सदस्यो के नामांकन दाखिल हुए. एक पद के लिए एक ही आवेंदन आने के बाद चुनाव अधिकारी ने 16 प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया.

आंकड़ों के लिहाज से भाजपा के सर्वाधिक सदस्यों के जीतने की उम्मीद थी. इसी के चलते दोनों दलों ने सर्वसम्मति से चुनाव का रास्ता अपनाया. वैसे अब तक आयोजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन निर्विरोध होता आया है. नाम वापसी के अंतिम समय दोपहर एक बजे बाद, एक एक ही आवेंदन आने के बाद निर्वाचन अधिकारी व एडीएम मनोज कुमार ने सभी के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कर दी.

पढ़ें- शादी में रोड़ा बना परिवार तो प्रेमी युगल ने कर ली आत्महत्या

जिला परिषद में आयोजना समिति के ग्रामीण क्षेत्र के सदस्यों के चुनाव को लेकर वार्ड स 43 से कांग्रेस के डॉ. सहदेव चौधरी वार्ड स. 38 से मुस्ताक खान, वार्ड स. 40 से सावित्री. वार्ड स. 23 से विमला देवी वार्ड सं 45 से ओम प्रकाश सैन वार्ड सं. 35 से जालाराम सदस्यों का निवरोध निर्वाचन हुआ है तो भाजपा से वार्ड स. 12 से संजीव सिंह चौधरी, वार्ड स. 19 से मनीष, वार्ड संख्या 30 से शारदा, वार्ड सख्या 39 से मरुधर कवर तो वार्ड स. 28 से बाबूलाल और वार्ड स. 25 से सुशीला निर्वाचन से सदस्य चुनी गई है और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से दिनेश चौधरी, पुनाराम, मंजू, भीकाराम बापेड़िया सदस्य का निर्वाचन हुआ है. बैठक में जिला प्रमुख भागीरथ राम सहित भाजपा और काग्रेस के साथ RLP सदस्य और जिला परिषद के अधिकारी गण उपस्थित रहें.

नागौर. जिले के ग्रामीण क्षेत्र से 16 सदस्यों का चुनाव कराया जाना था. पीठासीन अधिकारी और अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार की देखरेख में जिला आयोजना समिति के 16 सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया जिला परिषद सभागार परिसर के सभागार में सुबह 10 बजे शुरू हुई.

नागौर में जिला आयोजन समिति का हुआ चुनाव

चुनाव के लिए 10.30 बजे से 11:30 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए. भाजपा-कांग्रेस RLP के कुल 18 जिला परिषद सदस्यों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. इनमें सर्वाधिक 16 प्रत्याशियों में से 06 भाजपा तथा 06 कांग्रेस और RLP के चार सदस्यो के नामांकन दाखिल हुए. एक पद के लिए एक ही आवेंदन आने के बाद चुनाव अधिकारी ने 16 प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया.

आंकड़ों के लिहाज से भाजपा के सर्वाधिक सदस्यों के जीतने की उम्मीद थी. इसी के चलते दोनों दलों ने सर्वसम्मति से चुनाव का रास्ता अपनाया. वैसे अब तक आयोजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन निर्विरोध होता आया है. नाम वापसी के अंतिम समय दोपहर एक बजे बाद, एक एक ही आवेंदन आने के बाद निर्वाचन अधिकारी व एडीएम मनोज कुमार ने सभी के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कर दी.

पढ़ें- शादी में रोड़ा बना परिवार तो प्रेमी युगल ने कर ली आत्महत्या

जिला परिषद में आयोजना समिति के ग्रामीण क्षेत्र के सदस्यों के चुनाव को लेकर वार्ड स 43 से कांग्रेस के डॉ. सहदेव चौधरी वार्ड स. 38 से मुस्ताक खान, वार्ड स. 40 से सावित्री. वार्ड स. 23 से विमला देवी वार्ड सं 45 से ओम प्रकाश सैन वार्ड सं. 35 से जालाराम सदस्यों का निवरोध निर्वाचन हुआ है तो भाजपा से वार्ड स. 12 से संजीव सिंह चौधरी, वार्ड स. 19 से मनीष, वार्ड संख्या 30 से शारदा, वार्ड सख्या 39 से मरुधर कवर तो वार्ड स. 28 से बाबूलाल और वार्ड स. 25 से सुशीला निर्वाचन से सदस्य चुनी गई है और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से दिनेश चौधरी, पुनाराम, मंजू, भीकाराम बापेड़िया सदस्य का निर्वाचन हुआ है. बैठक में जिला प्रमुख भागीरथ राम सहित भाजपा और काग्रेस के साथ RLP सदस्य और जिला परिषद के अधिकारी गण उपस्थित रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.