ETV Bharat / city

नागौर में गुटखा कारोबारी और उसके भांजे के दो ठिकानों पर ईडी, जीएसटी और आयकर विभाग की कार्रवाई - ईडी, जीएसटी और आयकर विभाग की कार्रवाई

नागौर के गुटखा कारोबारी कमल रंगवाला और उसके भांजे गौरीशंकर पित्ती के नागौर स्थित दो ठिकानों पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय जीएसटी और आयकर विभाग की संयुक्त टीमों ने कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि कमल रंगवाला के हवाला कारोबार से जुड़े होने के संदेह के चलते कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

nagaur news, rajasthan news, hindi news
गुटखा कारोबारी के ठिकानों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 1:43 PM IST

नागौर. नागौर के गुटखा व्यापारी कमल रंगवाला और उसके रिश्तेदारों पर जीएसटी और आयकर विभाग के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसा है. कमल रंगवाला और उसके भांजे गौरीशंकर पित्ती के नागौर स्थित दो ठिकानों पर बुधवार को ईडी की टीम जीएसटी और आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ पहुंची और कार्रवाई की. इस कार्रवाई में करोड़ों रुपए की कर चोरी का खुलासा होने की संभावना है.

गुटखा कारोबारी के ठिकानों पर कार्रवाई

कमल रंगवाला को गुटखा किंग के नाम से जाना जाता है. बताया जा रहा है कि कमल रंगवाला के तार हवाला कारोबार से जुड़े होने के संदेह के चलते ईडी ने उसके ठिकाने खंगाले हैं. इससे पहले 17 जुलाई को कमल रंगवाला के नागौर स्थित ठिकानों पर आयकर और जीएसटी विभाग की संयुक्त टीमों ने कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई में करोड़ों रुपए की अघोषित आय के साथ कर चोरी का खुलासा भी हुआ था. इसके बाद कमल रंगवाला और उसके कुछ रिश्तेदारों को जांच अधिकारी अपने साथ ले गए थे और फिलहाल वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में है.

बताया जा रहा है कि नागौर में कमल रंगवाला के ठिकानों पर कार्रवाई के दौरान ही उसके हवाला कारोबार से तार जुड़े होने की जानकारी जांच टीमों को मिली थी. इस कारोबार में उसके साथ ही उसके कुछ रिश्तेदारों के भी शामिल होने की जानकारी जांच टीमों को मिलने के बाद बुधवार को ईडी, जीएसटी और आयकर विभाग की संयुक्त टीमें नागौर पहुंची और कमल रंगवाला और उसके भांजे गौरीशंकर पित्ती के दो ठिकानों पर कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें : बाड़मेर: मानवता शर्मसार, युवक को बंधक बनाकर किया अमानवीय व्यवहार

सूत्रों के अनुसार, नागौर के अलावा बीकानेर और दिल्ली में भी कमल रंगवाला के कुछ ठिकानों पर कार्रवाई की जानकारी मिली है.बता दें कि कमल रंगवाला का बीकानेर में ससुराल है और बीकानेर में उसने अपना कारोबार भी फैलाया हुआ है. इसके अलावा दिल्ली में भी कमल रंगवाला का कारोबार फैला होने की जानकारी है.

नागौर. नागौर के गुटखा व्यापारी कमल रंगवाला और उसके रिश्तेदारों पर जीएसटी और आयकर विभाग के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसा है. कमल रंगवाला और उसके भांजे गौरीशंकर पित्ती के नागौर स्थित दो ठिकानों पर बुधवार को ईडी की टीम जीएसटी और आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ पहुंची और कार्रवाई की. इस कार्रवाई में करोड़ों रुपए की कर चोरी का खुलासा होने की संभावना है.

गुटखा कारोबारी के ठिकानों पर कार्रवाई

कमल रंगवाला को गुटखा किंग के नाम से जाना जाता है. बताया जा रहा है कि कमल रंगवाला के तार हवाला कारोबार से जुड़े होने के संदेह के चलते ईडी ने उसके ठिकाने खंगाले हैं. इससे पहले 17 जुलाई को कमल रंगवाला के नागौर स्थित ठिकानों पर आयकर और जीएसटी विभाग की संयुक्त टीमों ने कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई में करोड़ों रुपए की अघोषित आय के साथ कर चोरी का खुलासा भी हुआ था. इसके बाद कमल रंगवाला और उसके कुछ रिश्तेदारों को जांच अधिकारी अपने साथ ले गए थे और फिलहाल वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में है.

बताया जा रहा है कि नागौर में कमल रंगवाला के ठिकानों पर कार्रवाई के दौरान ही उसके हवाला कारोबार से तार जुड़े होने की जानकारी जांच टीमों को मिली थी. इस कारोबार में उसके साथ ही उसके कुछ रिश्तेदारों के भी शामिल होने की जानकारी जांच टीमों को मिलने के बाद बुधवार को ईडी, जीएसटी और आयकर विभाग की संयुक्त टीमें नागौर पहुंची और कमल रंगवाला और उसके भांजे गौरीशंकर पित्ती के दो ठिकानों पर कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें : बाड़मेर: मानवता शर्मसार, युवक को बंधक बनाकर किया अमानवीय व्यवहार

सूत्रों के अनुसार, नागौर के अलावा बीकानेर और दिल्ली में भी कमल रंगवाला के कुछ ठिकानों पर कार्रवाई की जानकारी मिली है.बता दें कि कमल रंगवाला का बीकानेर में ससुराल है और बीकानेर में उसने अपना कारोबार भी फैलाया हुआ है. इसके अलावा दिल्ली में भी कमल रंगवाला का कारोबार फैला होने की जानकारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.