नागौर. जिले में अभी मानसून पूरी तरह नहीं आया है. लेकिन कई जगह बारिश के पानी के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ऐसा ही एक मामला निम्बी जोधा से राजसमंद की तरफ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 458 पर अरनियाला गांव के पास देखने को मिला है. इस सड़क पर अरनियाला गांव के पास गड्ढों में इतना पानी भर गया कि दुपहिया वाहनों के साथ ही चौपहिया वाहनों को निकालने में भी काफी परेशानी हो रही है.
इस समस्या को देखते हुए अब पंप लगाकर सड़क पर भरे पानी की निकासी की जा रही है. अरनियाला गांव के रामकिशोर पंचारिया ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव के पास काफी बड़े गड्ढे हो गए थे. जिन्हें बारिश से पहले दुरुस्त नहीं करवाया गया. अब बरसात के बाद इन गड्ढों में पानी भर गया है.
उनका कहना है कि यहां सड़क पर पानी इकट्ठा हो गया है. जिसके कारण दुपहिया के साथ छोटे चौपहिया वाहनों को भी निकालने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में वाहन चालकों को अरनियाला गांव के बीच से या जलावना रोड से जाना पड़ता है. इसमें पांच-छह किलोमीटर अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ रहा है.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ : जन्माष्टमी पर सांवलियाजी मंदिर में हुई विशेष आरती...रद्द किए गए सारे कार्यक्रम
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग है. जहां टोल भी वसूल किया जाता है. इसके बावजूद वाहन चालकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि राजसमंद सांसद दीया कुमारी को इस संबंध में शिकायत करने पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. अब यहां सड़क पर भरे पानी की निकासी के लिए पंप लगाया गया है. जिससे सड़क पर इकट्ठा हुए पानी को हटाया जा रहा है.