नागौर. अजमेर डिस्कॉम की ओर से नागौर वृत्त के खिवसर, मूंडवा, मेड़ता, रियांबड़ी इलाके में विधुत चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 11 अवैध ट्रांसफार्मर को जब्त किया है. साथ ही सतर्कता टीमों ने 423 स्थानों पर विद्युत चोरी भी पकड़ी है. इन पर 1 करोड़ 28 लाख 44 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है.
डिस्कॉम के नागौर वृत्त के अधीक्षण अभियंता आर बी सिंह के मुताबिक अजमेर डिस्कॉम के एमडी के निर्देश पर नागौर भर में सहायक अभियंता कनिष्ठ अभियंता सहित अन्य कार्मिकों की 32 टीमों ने 1124 स्थानों पर कार्रवाई की. विद्युत जांच करने पर 423 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई. जिनके खिलाफ 1 करोड़ 28 लाख 44 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है.
बता दें कि, टीम ने खींवसर के भेड़, आचीणा, देऊ, टांकला इलाके से अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किया. मूंडवा इलाके से 4 अवैध ट्रांसफॉर्मर, मेड़ता और रियांबड़ी इलाके से भी एक-एक अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किया गया है. कार्रवाई में 11 अवैध रूप से लगाए गए ट्रांसफार्मर जब्त किए गए. नागौर वृत्त के अधीक्षण अभियंता आर बी सिंह के मुताबिक टीमों ने अब तक 54 अवैध ट्रांसफार्मरों को जब्त किया है. अब तक नागौर जिले भर से 276 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी पकड़ने पर FIR भी दर्ज हो चुकी है. करीब 9 करोड़ 21 लाख जर्माना भी अब तक लगाया जा चुका है.
ये पढ़ें: झुंझुनू: विद्युत विभाग ने पकड़ी 6 लाख की चोरी, 4 ट्रांसफार्मर जब्त
बता दें कि, नागौर जिले में जिम्मेदार अधिकारियों ने लंबे समय बाद विद्युत छीजत को कम करने के मकसद से 20 दिनों तीसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. कनेक्शन और अन्य कार्य में व्यस्तता के चलते विद्युत चोरों पर अंकुश नहीं लगा पा रहा था. अब विद्युत लोड बढ़ने के चलते आपूर्ति में व्यवधान होने की शिकायतें होने लगी. इस पर जिम्मेदार अधिकारी और कार्मिकों ने चोरी पकड़ने के लिए अभियान को और तेज कर दिया.