नागौर. माड़ी देवी महाविद्यालय की छात्राओं ने आज नागौर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपकर कॉलेज की जमीन का सीमांकन कराने के साथ-साथ चारदीवारी कराने की मांग की है. छात्रों ने ज्ञापन में बताया कि कॉलेज की जमीन का सीमांकन नहीं होने के चलते कॉलेज की जमीन पर भू माफियाओं के द्वारा धीरे धीरे अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर कॉलेज की चारदीवारी नहीं होने के चलते हुए छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़ा हो रहा है. छात्राओं ने बताया कि जिला कलेक्टर के द्वारा पहले भी अतिक्रमण की गई जमीन पर चारदीवारी करने के आदेश नगर परिषद को दिए थे, लेकिन नगर परिषद के द्वारा जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार मौके पर कार्य नहीं किया गया.
यह भी पढ़ें- सावधान! बिना OTP की जानकारी दिए Fake सिम के सहारे ठगी, कई प्रदेशों के लोगों को लगा चुके चूना
छात्राओं ने यहां पर पुरजोर रूप से हल्का पटवारी और तहसीलदार से कॉलेज की जमीन के दस्तावेजों की जांच कराते हुए सीमांकन कराने की मांग की है. इसके साथ ही छात्राओं ने कहा कि चारदीवारी का निर्माण होने से सुरक्षा का वातावरण भी कॉलेज में बना रहेगा.