नागौर. जिले के सदर थाना इलाके के बासनी गांव में एक खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर सदर थानाधिकारी नंदकिशोर वर्मा जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना किया. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव को राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर पुलिस इसकी शिनाख्त का प्रयास कर रही है.
जानकारी के अनुसार बासनी गांव से उत्तर दिशा की तरफ एक सुनसान जगह पर खेत में अज्ञात युवक का शव मिलने के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई. सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि शव दो-तीन दिन पुराना है. पुलिस को शव के पास से पहचान का कोई सबूत नहीं मिला है. इसके सिर पर चोट और खून के निशान भी मिले हैं. युवक की हवाई चप्पल भी शव से कुछ दूरी पर मिली है.
पढ़ें- नागौर: कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों का हंगामा, अव्यवस्थाओं का लगाया आरोप
सदर थानाधिकारी नंदकिशोर वर्मा का कहना है कि फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव को राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. इस मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल हर पहलू को ध्यान में रखकर अनुसंधान किया जा रहा है, लेकिन शव की शिनाख्त होने और पोस्टमार्टम के बाद ही इस मामले को लेकर साफतौर पर कुछ कहा जा सकेगा.