ETV Bharat / city

नागौर प्रताड़ना मामलाः बसपा ने की पीड़ितों के लिए सरकारी नौकरी और 1 करोड़ रुपए की सहायता की मांग - nagore news

राजस्थान बीएसपी के डेलिगेशन ने नागौर के मामले में डीजीपी भूपेंद्र यादव से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने पीड़ितों के लिए सरकारी नौकरी और 1 करोड़ रुपए की सहायता की मांग की है.

नागौर न्यूज, nagore news
राजस्थान बीएसपी का डेलिगेशन नागौर के मामले मिला डीजीपी से
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 5:16 PM IST

Updated : Feb 21, 2020, 10:31 PM IST

जयपुर. नागौर के पांचौड़ी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों दलित युवकों के साथ अमानवीय घटना से प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है. घटना के विरोध में जहां रालोपा के विधायकों ने विधान सभा के बाहर धरना दिया. तो वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस घटना की कड़ी निंदा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए सरकार से कहा है. इस मामले की जांच और पीड़ित परिवार से मुलाकात के लिये कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल भी आज नागौर पहुंचा है. तो वहीं अब बसपा भी इस मामले में सामने आई है.

राजस्थान बीएसपी का डेलिगेशन नागौर के मामले मिला डीजीपी से

मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने बसपा प्रदेश अध्यक्ष सुमरत सिंह के नेतृत्व में राज्य के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा की मांग की. साथ ही अलावा संगीन धाराओं को जोड़कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई कराने की मांग की. इसके अलावा पीड़ित परिवार सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की.

पढ़ें- नागौर प्रताड़ना मामलाः पीड़ित युवकों से मिलने पहुंचे रालोपा विधायक नारायण बेनीवाल, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

बसपा अध्यक्ष का कहना है कि बीजेपी की तरह की कांग्रेस राज में भी दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चाहिए की वो कानून व्यवस्था पर धयान दें. उन्होंने गहलोत सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दलितों पर अत्याचार बंद नहीं हुए तो बसपा सरकार के विरोध में सड़कों पर उतरेगी.

गौरतलब है कि दलित युवकों के साथ दबंगों द्वारा अमानवीय बरताव किये जाने का वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया. पुलिस ने तुरंत इस मामले में कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

जयपुर. नागौर के पांचौड़ी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों दलित युवकों के साथ अमानवीय घटना से प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है. घटना के विरोध में जहां रालोपा के विधायकों ने विधान सभा के बाहर धरना दिया. तो वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस घटना की कड़ी निंदा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए सरकार से कहा है. इस मामले की जांच और पीड़ित परिवार से मुलाकात के लिये कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल भी आज नागौर पहुंचा है. तो वहीं अब बसपा भी इस मामले में सामने आई है.

राजस्थान बीएसपी का डेलिगेशन नागौर के मामले मिला डीजीपी से

मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने बसपा प्रदेश अध्यक्ष सुमरत सिंह के नेतृत्व में राज्य के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा की मांग की. साथ ही अलावा संगीन धाराओं को जोड़कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई कराने की मांग की. इसके अलावा पीड़ित परिवार सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की.

पढ़ें- नागौर प्रताड़ना मामलाः पीड़ित युवकों से मिलने पहुंचे रालोपा विधायक नारायण बेनीवाल, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

बसपा अध्यक्ष का कहना है कि बीजेपी की तरह की कांग्रेस राज में भी दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चाहिए की वो कानून व्यवस्था पर धयान दें. उन्होंने गहलोत सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दलितों पर अत्याचार बंद नहीं हुए तो बसपा सरकार के विरोध में सड़कों पर उतरेगी.

गौरतलब है कि दलित युवकों के साथ दबंगों द्वारा अमानवीय बरताव किये जाने का वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया. पुलिस ने तुरंत इस मामले में कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Feb 21, 2020, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.