नागौर. जिले में अब तक 196 कोरोना वायरस के चपेट में आने के बाद अब तक मरीज ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 7 हजार 913 बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों के कोरोना संक्रमण की संदिग्ध को देखते हुए चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा सैंपल लिए गए हैं.
नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि नागौर में अब 237 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का नागौर के अस्पताल में उपचार जारी है. शुक्रवार को 24 कोरोना वायरस मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. अब तक आए कुल 441 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में से 196 मरीजों को अस्पताल आइसोलेशन से संस्थागत क्वाॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा चुका है.
यह भी पढ़ेंः नागौर: डॉक्टर कुलदीप नानूराम को APO करने के मामले में चिकित्सकों ने की पेन डाउन हड़ताल
नागौर के ग्रामीण इलाकों में आज 17 कोरोना के संक्रमित नए मरीज पाए गए हैं. रिया बड़ी ब्लॉक के ढाणीपुरा गांव में 9 परबतसर ब्लॉक के गुल्लर गांव में 2, डीडवाना के 1, बासनी गांव में 1, थांवला में 2 लाडपुरा गांव में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. ये सभी मरीज बाहरी राज्य के नागौर जिले के प्रवासी मजदूर आए थे. जिले के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में 237 कोरोना से संक्रमित पॉजिटिव मरीज का उपचार जारी है.
नागौर चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमों द्वारा अब तक 14 हजार 79 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 12 हजार 714 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. वर्तमान में 7 हजार 913 बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों के कोरोना संक्रमण की संदिग्ध को देखते हुए सैंपल लिए गए हैं. नागौर में 8 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.