नागौर. जिले के खींवसर कस्बे के पांचला रोड के पास एक कूलर की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. शुरुआती जांच में इसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस फैक्ट्री में आग से कूलर सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गई है. घटना की जानकारी मिलने पर नागौर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. इसके बाद आग पर काबू पाया गया.
खींवसर इलाके में आग जय अंबे एंटरप्राइजेज कूलर की फैक्ट्री में लगी. आग की लपटे देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे. नागौर से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और पानी के टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया. बड़ी मात्रा में कूलर में इस्तेमाल होने वाला प्लास्टिक का सामान जलने के कारण फैक्ट्री के आसपास काला धुआं छा गया. खींवसर थाने के हेड कांस्टेबल रामरतन सहित जाब्ता मौके पर पहुंचा.
यह भी पढ़ें- 'बोर्ड' का परिणाम : 90 में से 48 बोर्ड पर कांग्रेस का कब्जा...22 विधायकों की मेहनत का 'लेखा-जोखा'
इसके बाद नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है. शुरुआती जांच में कुल 45 लाख के माल के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है. वहीं, काफी सामान स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री से बाहर निकालकर बचा लिया गया. आग लगने के बाद नागौर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसमें कोई भी जान की हानि नहीं हुई है.