नागौर. जिले में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना संक्रमण के मामले में बढोतरी के साथ 139 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. वहीं, जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हजार 454 हो चुकी है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के 644 मरीजों का उपचार जारी है. बता दें कि 2 हजार 767 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. नागौर जिले में अब तक 43 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेराम माहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरी क्षेत्र में चिकित्सा विभाग की टीमों की ओर से प्रतिदिन सैम्पल लेने की प्राक्रिया में सैम्पल जांच की क्षमता अब 900 से 1200 तक पहुंच चुकी है.
जिला कलेक्टर के निर्देश पर आरटी-पीसीआर लैब में पर्याप्त स्टॉफ मिलने से सैम्पल जांच क्षमता बढ़ गई है. जिससें कोरोना पॉजिटिव के आंकडों में भी बढ़ोतरी हो रही है. नागौर जिले में अब तक 88 हजार 522 सैम्पल लिए जा चुके हैं. वहीं, जिले में कोविड केयर सेन्टर नागौर, कूचामन, डीडवाना में भर्ती कोरोना संक्रमित 500 मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार जारी है.
पढ़ें- नागौर: हल्ला बोल के तहत BJP का कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
इसके साथ ही कोरोना के गंभीर रोगियों को आवश्यकता होने पर निजी अस्पतालों में भी निशुल्क उपचार के लिए व्यवस्था की गई है. राजकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन बैड्स की समुचित व्यवस्था की गई है. पिछले पांच दिन के आंकड़े देखने के बाद ये निश्चित हो गया है कि हमे निरंतर सतर्क रहना होगा, ढिलाई की कोई गुंजाइश नहीं है. हमारी एक भूल अनेक लोगों के जीवन को संकट में डाल सकती है.