नागौर. मेड़ता थाना इलाके में एक नाबालिग किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. मृतक के परिजन और ग्रामीण आरोपी के गिरफ्तारी की मांग को लेकर मेड़ता के राजकीय चिकित्सालय में स्थित मोर्चरी के सामने धरने पर बैठ गए हैं.
परिजनों की मांग है कि जब तक नागौर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर लेती, तब तक मृतका का शव नहीं लेंगे और उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए नागौर एएसपी राजेश मीना और डीवाईएसपी सहित अधिकारी समझाइश का प्रयास कर रहे हैं. मृतका का शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है, मामले की जांच जारी है. आरोपी के संपर्क में आने वाले लोगों को थाने में बुलाकर पूछताछ की जा रही है. मामले में तह तक जाने के लिए पुलिस जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: नागौर नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक हुई आयोजित, 4 अरब 90 करोड़ 51 लाख 51 हजार का बजट पारित
परिजनों के अनुसार मृतका के पिता ने मेड़ता सिटी पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया, मैं अपने परिवार के साथ खेत में काम करने के लिए गया हुआ था. घर पर पीछे उसकी 16 वर्षीय नाबालिक किशोरी घर की रखवाली के लिए रुकी हुई थी. पीछे से आरोपी इंद्रराज ने घर में घुसकर रेपकर उसे जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है. उसकी मौत हो गई. रिपोर्ट में बताया, उसके रिश्तेदार ने उसे फोन करके यह बताया था कि उसके घर पर एक संदिग्ध लड़का नजर आया.
यह भी पढ़ें: नागौर में गर्मियों के सीजन पानी की समस्या से निपटने के लिए जलदाय विभाग तैयार
रिश्तेदार को लड़का देखकर वहां से भाग गया. ऐसे में जब घर पर जाकर देखा, तब उनकी नाबालिग बच्ची बेहोश पड़ी थी उसके मुंह से झाग निकल रहा था. गंभीर हालत में उसे मेड़ता सिटी के निजी अस्पताल लाया गया. उसके बाद उसे वहां से सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.