नागौर. जिले में लाडनूं-डीडवाना हाईवे पर सिंघाना गांव के पास बुधवार शाम को हुए एक सड़क हादसे में 5 युवक घायल हो गए. यह हादसा तेज रफ्तार से आ रहे कैंपर के पलटने से हुआ. हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई और एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी. घायलों को डीडवाना के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के कहना है कि हाईवे पर स्थित सिंघाना गांव के बस स्टैंड के पास सड़क पर बैठे मोर को बचाने के प्रयास में लाडनूं की तरफ से डीडवाना जा रही कैंपर अनियंत्रित हो गई. इसके बाद सड़क किनारे एक बाड़े की दीवार से टकराकर पलट गई. हादसे में कैंपर में सवार 5 युवक घायल हो गए. घायलों में तीन युवक छपारा गांव के, एक घिरडोदा का और एक युवक सीकर जिले के सेवद गांव का है. उन्हें डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें- हनुमानगढ़: भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, एक गंभीर घायल
ग्रामीणों का कहना है कि सिंघाना हाईवे के किनारे बसा बड़ा गांव है. इस गांव के बस स्टैंड के पास हाईवे की सड़क टूटी हुई है और स्पीड ब्रेकर भी नहीं हैं. इसके चलते यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोग घायल हो रहे हैं. ग्रामीणों ने मांग रखी है कि हाईवे पर सिंघाना बस स्टैंड के पास क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करवाया जाए और स्पीड ब्रेकर बनवाया जाए. जिससे सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सके.