खींवसर(नागौर). खींवसर में अपनी जीत बरकरार करने के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे है. आरएलपी-भाजपा गठबंधन से जुड़े नेताओं का लगातार लोगों से संर्पक का क्रम जारी है. इस दौरान केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सहित अनेक दिग्गज नेता लगातार खींवसर क्षेत्र का दौरा करते नजर आ रहे है.
उप चुनाव को लेकर आरएलपी-भाजपा गठबंधन से जुड़े नेता खींवसर विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपनी-अपनी ताकत झोंख रहे है. एक तरफ जहां खींवसर विधानसभा से कांग्रेस ने हरेंद्र मिर्धा को चुनावी मैदान में उतारा है, तो भाजपा-रालोपा गठबंधन के प्रत्याशी नारायण बेनीवाल हैं.
खींवसर क्षेत्र में जनसंपर्क करने आए केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से ईटीवी भारत ने बात की. इस दौरान उन्होंने उपचुनाव के बाद राजस्थान की राजनीति में बड़े परिवर्तन के संकेत दिए. ईटीवी भारत के खास बातचीत करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि जो लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा और आरएलपी के गठबंधन ने यहां इतिहास रचा था, वो ही गठबंधन का इतिहास अब उपचुनाव में भी दोहराएगा.
पढ़ें- उपचुनाव में गहलोत सरकार जमकर कर रही सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग : सतीश पूनिया
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस सरकार को महिलाओं से साथ बढ़ते अपराध, किसानों के साथ वादा खिलाफ, साथ ही युवाओं के मुद्दे पर भी घेरा. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने जनता से साथ धोखा किया है. किसानों के साथ वादाखिलाफ का काम किया है. अब प्रदेश की जनता मन बचा चुकी है कि उपचुनाव के जरिए सरकार को आइना दिखाना है.
शेखावत का राजस्थान में सत्ता परिवर्तन का संकेत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इशारों ही इशारों में राजस्थान में बड़े बदलाव के संकेत दे दिए. एक सवाल के जवाब में शेखावत ने कहा कि आगे-आगे देखिए क्या-क्या होने वाला है.
गौरतलब है कि राजस्थान में खींवसर और मंडावा विधानसभा में उपचुनाव 21 अक्टूबर को होंगे. वहीं इसके लिए मतगणना 24 अक्टूबर को होगी. खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल के नागौर सांसद निर्वाचित होने से ये सीट खाली हो गई थी.