ETV Bharat / city

नागौर में भामाशाहों ने 13 ऑक्सीजन रेगुलेटर और 1 व्हील चेयर भेंट की - Nagaur News

कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में भामाशाह और स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग निरंतर मिल रहा है. चिकित्साकर्मियों के समर्पण की भावना के साथ इस सहयोग और सेवाभाव का समन्वित रूप सामुदायिक स्वास्थ्य व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बढ़ती चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाओं के रूप में देखने को मिल रहा है.

नागौर न्यूज  ऑक्सीजन रेगुलेटर  व्हील चेयर  कोरोना के खिलाफ जंग  War against Corona  Wheel chair  Oxygen regulator  Nagaur News
ऑक्सीजन रेगुलेटर और 1 व्हील चेयर भेंट की
author img

By

Published : May 19, 2021, 4:10 PM IST

नागौर. JLN अस्पताल में बुधवार को भामाशाह अनिता रामावत ने व्हील चेयर भेंट की. गहलोत गैस एजेंसी के प्रमिल गहलोत ने 5 ऑक्सीजन रेगुलेटर, मनीष कड़ेल ने चार और मोहिन्द्र सोनी व नरेश सोनी ने 2-2 ऑक्सीजन रेगुलेटर अस्पताल में सहयोग के लिए दिए.

लाॅयन्स क्लब के पूर्व प्रांतपाल जेठमल गहलोत ने रोजना सुबह 170 लोगों को अल्पाहार पैकेट वितरित किए जा रहे हैं. यह सेवा कार्य पिछले एक महीने से लगातार जारी है. बैठक के दौरान जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिला प्रशासन और जेएलएन अस्पताल की ओर से भामाशाहों का इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.

यह भी पढ़ें: नागौर: CHC में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कोविड मरीजों को खींवसर कॉलेज में किया गया शिफ्ट

डॉ. सोनी ने भामाशाहों की ओर से कोरोना महामारी की परिस्थिति में दिए गए सहयोग को मानवता की सेवा के लिए सराहनीय योगदान बताया. इस पुनीत कार्य के लिए जिला प्रशासन की ओर से आभार प्रकट किया गया. इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया और पीएमओ डॉ. शंकरलाल मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: जीव प्रेमियों ने हिरण के लिए बनवाएं 60 से अधिक पेयजल प्वाइंट

खींवसर कस्बे में एंबुलेंसों के लिए डीजल-पेट्रोल फ्री

नागौर के खींवसर कस्बे में कोरोना महामारी के चलते रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड की ओर से राजकीय चिकित्सालय की एंबुलेंस गाड़ियों के लिए फ्री पेट्रोल-डीजल की व्यवस्था शुरू की गई है. खींवसर कस्बे के नागौर और जोधपुर हाईवे रोड पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप संचालक विक्रम उपाध्याय ने बताया, रिलायंस कंपनी की ओर से प्रत्येक सरकारी एंबुलेंस को रोजाना 50 लीटर पेट्रोल-डीजल फ्री दिया जाएगा. रिलायंस कंपनी ने महामारी को देखते हुए सेवा का कदम उठाया है.

नागौर न्यूज  ऑक्सीजन रेगुलेटर  व्हील चेयर  कोरोना के खिलाफ जंग  War against Corona  Wheel chair  Oxygen regulator  Nagaur News
एंबुलेंसों के लिए डीजल-पेट्रोल फ्री

राजकीय चिकित्सालयों के एंबुलेंसों में डीजल-पेट्रोल की फ्री सेवा प्रारंभ की गई है, जिसमें एसडीएम राजकेश मीणा, तहसीलदार रुघाराम सेन, चिकित्सा प्रभारी डॉ. जेके सैनी, थाना प्रभारी जसवंत देव रलिया, घनश्याम देवड़ा, समाज सेवी उम्मेद सिंह राठौड़, श्याम किशोर उपाध्याय, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रोशन उपाध्याय और मनीष जैन सहित गणमान्य लोगों की उपस्थिति में एंबुलेंसों में डीजल-पेट्रोल की फ्री सेवा का शुभारंभ किया गया.

नागौर. JLN अस्पताल में बुधवार को भामाशाह अनिता रामावत ने व्हील चेयर भेंट की. गहलोत गैस एजेंसी के प्रमिल गहलोत ने 5 ऑक्सीजन रेगुलेटर, मनीष कड़ेल ने चार और मोहिन्द्र सोनी व नरेश सोनी ने 2-2 ऑक्सीजन रेगुलेटर अस्पताल में सहयोग के लिए दिए.

लाॅयन्स क्लब के पूर्व प्रांतपाल जेठमल गहलोत ने रोजना सुबह 170 लोगों को अल्पाहार पैकेट वितरित किए जा रहे हैं. यह सेवा कार्य पिछले एक महीने से लगातार जारी है. बैठक के दौरान जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिला प्रशासन और जेएलएन अस्पताल की ओर से भामाशाहों का इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.

यह भी पढ़ें: नागौर: CHC में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कोविड मरीजों को खींवसर कॉलेज में किया गया शिफ्ट

डॉ. सोनी ने भामाशाहों की ओर से कोरोना महामारी की परिस्थिति में दिए गए सहयोग को मानवता की सेवा के लिए सराहनीय योगदान बताया. इस पुनीत कार्य के लिए जिला प्रशासन की ओर से आभार प्रकट किया गया. इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया और पीएमओ डॉ. शंकरलाल मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: जीव प्रेमियों ने हिरण के लिए बनवाएं 60 से अधिक पेयजल प्वाइंट

खींवसर कस्बे में एंबुलेंसों के लिए डीजल-पेट्रोल फ्री

नागौर के खींवसर कस्बे में कोरोना महामारी के चलते रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड की ओर से राजकीय चिकित्सालय की एंबुलेंस गाड़ियों के लिए फ्री पेट्रोल-डीजल की व्यवस्था शुरू की गई है. खींवसर कस्बे के नागौर और जोधपुर हाईवे रोड पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप संचालक विक्रम उपाध्याय ने बताया, रिलायंस कंपनी की ओर से प्रत्येक सरकारी एंबुलेंस को रोजाना 50 लीटर पेट्रोल-डीजल फ्री दिया जाएगा. रिलायंस कंपनी ने महामारी को देखते हुए सेवा का कदम उठाया है.

नागौर न्यूज  ऑक्सीजन रेगुलेटर  व्हील चेयर  कोरोना के खिलाफ जंग  War against Corona  Wheel chair  Oxygen regulator  Nagaur News
एंबुलेंसों के लिए डीजल-पेट्रोल फ्री

राजकीय चिकित्सालयों के एंबुलेंसों में डीजल-पेट्रोल की फ्री सेवा प्रारंभ की गई है, जिसमें एसडीएम राजकेश मीणा, तहसीलदार रुघाराम सेन, चिकित्सा प्रभारी डॉ. जेके सैनी, थाना प्रभारी जसवंत देव रलिया, घनश्याम देवड़ा, समाज सेवी उम्मेद सिंह राठौड़, श्याम किशोर उपाध्याय, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रोशन उपाध्याय और मनीष जैन सहित गणमान्य लोगों की उपस्थिति में एंबुलेंसों में डीजल-पेट्रोल की फ्री सेवा का शुभारंभ किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.