ETV Bharat / city

नागौर: राजकीय विद्यालय के वार्षिकोत्सव में भामाशाहों और विद्यार्थियों का सम्मान - Rajasthan News

नागौर के मकराना में गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यालय के विकास में सहयोग करने वाले भामाशाहों को सम्मानित भी किया गया. साथ ही होनहार विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया. इस वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत थे. वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी ने की.

Nagaur News, भामाशाहों का सम्मान
नागौर में भामाशाहों का किया गया सम्मान
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 1:15 PM IST

नागौर. जिले के मकराना में गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया. इस वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि मकराना के पूर्व विधायक और कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत थे. वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी ने की.

वार्षिकोत्सव का आगाज मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इसके बाद छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत की प्रस्तुति दी. समारोह के दौरान 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को जूनियर विद्यार्थियों द्वारा उपहार भेंटकर विदाई दी गई. इस मौके पर विद्यालय के विकास में सहयोग करने वाले भामाशाहों को सम्मानित भी किया गया. साथ ही होनहार विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया.

नागौर में भामाशाहों का किया गया सम्मान

पढ़ें: स्पेशल: निजी स्कूलों को भी पीछे छोड़ रहा आदिवासी बाहुल्य प्रतापगढ़ जिले का ये सरकारी स्कूल

वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जाकिर हुसैन गैसावत ने कहा कि जिन विद्यार्थियों को विदाई दी जा रही है. उन विद्यार्थियों को ये विद्यालय हमेशा याद रखना चाहिए. बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कॉलेज का जीवन शुरू होता है और इस स्कूल के जीवन को विद्यार्थी कभी भी व्यर्थ नहीं जाने दें. उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिये लक्ष्य का होना आवश्यक है. बिना लक्ष्य के हम मंजिल का प्राप्त नहीं कर सकते हैं. उन्होने गुरुजनों से कहा कि उनके जिम्मे भारत के भावी भविष्य का निर्माण है और वो बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा देकर इन्हें संस्कारवान बनाए.

पढ़ें: स्पेशल: सरकारी स्कूलों में 'नो बैग डे' पर स्टूडेंट्स और टीचर्स ने दी प्रतिक्रिया, सभी ने जताई खुशी

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय में जो समस्या है, उसका समाधान नगर परिषद स्तर पर होना है तो उसका तत्काल समाधान किया जाएगा. अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर सरकार से आग्रह किया जाएगा. वहीं, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रविन्द्र कुमार तोमर ने विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के अनेक प्रकार के गुण बताए और आह्वान किया कि गुरुज्ञान को आत्मसात करें. गुरुज्ञान को आत्मसात करने वाले विद्यार्थियों को निश्चित ही सफलता मिलती है. विद्यालय के प्रधानाचार्य शारदा प्रकाश गुप्ता ने विद्यालय की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.

नागौर. जिले के मकराना में गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया. इस वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि मकराना के पूर्व विधायक और कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत थे. वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी ने की.

वार्षिकोत्सव का आगाज मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इसके बाद छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत की प्रस्तुति दी. समारोह के दौरान 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को जूनियर विद्यार्थियों द्वारा उपहार भेंटकर विदाई दी गई. इस मौके पर विद्यालय के विकास में सहयोग करने वाले भामाशाहों को सम्मानित भी किया गया. साथ ही होनहार विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया.

नागौर में भामाशाहों का किया गया सम्मान

पढ़ें: स्पेशल: निजी स्कूलों को भी पीछे छोड़ रहा आदिवासी बाहुल्य प्रतापगढ़ जिले का ये सरकारी स्कूल

वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जाकिर हुसैन गैसावत ने कहा कि जिन विद्यार्थियों को विदाई दी जा रही है. उन विद्यार्थियों को ये विद्यालय हमेशा याद रखना चाहिए. बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कॉलेज का जीवन शुरू होता है और इस स्कूल के जीवन को विद्यार्थी कभी भी व्यर्थ नहीं जाने दें. उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिये लक्ष्य का होना आवश्यक है. बिना लक्ष्य के हम मंजिल का प्राप्त नहीं कर सकते हैं. उन्होने गुरुजनों से कहा कि उनके जिम्मे भारत के भावी भविष्य का निर्माण है और वो बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा देकर इन्हें संस्कारवान बनाए.

पढ़ें: स्पेशल: सरकारी स्कूलों में 'नो बैग डे' पर स्टूडेंट्स और टीचर्स ने दी प्रतिक्रिया, सभी ने जताई खुशी

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय में जो समस्या है, उसका समाधान नगर परिषद स्तर पर होना है तो उसका तत्काल समाधान किया जाएगा. अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर सरकार से आग्रह किया जाएगा. वहीं, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रविन्द्र कुमार तोमर ने विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के अनेक प्रकार के गुण बताए और आह्वान किया कि गुरुज्ञान को आत्मसात करें. गुरुज्ञान को आत्मसात करने वाले विद्यार्थियों को निश्चित ही सफलता मिलती है. विद्यालय के प्रधानाचार्य शारदा प्रकाश गुप्ता ने विद्यालय की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.