नागौर. जिले के नवनिर्वाचित जिला प्रमुख भागीरथ राम ने शनिवार को जिला प्रमुख का पदभार ग्रहण किया. नागौर के नवनिर्वाचित जिला प्रमुख भागीरथ राम ने नागौर जिला परिषद कार्यालय पहुंचे और जिला प्रमुख का पदभार ग्रहण किया.
उन्होंने पत्रकार वार्ता मे कहा कि नागौर जिले के ग्रामीण अंचल का विकास ही उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल का सर्वागीण विकास हो सके, इसे देखते हुए योजनाएं बनाई जाएंगी. साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाएगा.
पढ़ें- सांसद बेनीवाल ने कहा कि किसानों के लिए सांसद पद से भी इस्तीफा देना पड़े तो देंगे
पदभार ग्रहण करने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला प्रमुख का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी. उन्होंने इस मौके पर आए नागौर जिलाध्यक्ष और भाजपा विधायक मोहन राम और नांवा से पूर्व विधायक विजय सिंह और जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का अभार जताया. बता दें कि भागीरथ राम पूर्व में चेयरमैन भूमि विकास बैंक और नागौर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के सदस्य और 2005 में ग्राम पंचायत के सरपंच भी रह चुके हैं.