नागौर. लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ झड़प 20 भारतीय जवान शहीद हो गए हैं. शहीद सैनिकों को नागौर में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ ही सीमा पर लगातार अड़ियल रुख अपनाने वाले चीन का विरोध करते हुए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने चीनी समान की होली जलाई और चीन की वस्तुओं के संपूर्ण बहिष्कार का भी लोगों को संकल्प दिलाया.
बुधवार शाम को विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले शहर के लोग सुगन सिंह सर्किल पर इकट्ठा हुए और शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद लगातार सीमा विवाद को तूल देने की चीन की नीति के खिलाफ विरोध दर्ज करवाया और चीनी वस्तुओं की होली जलाकर चीनी वस्तुओं के सम्पूर्ण बहिष्कार का आह्वान किया. विहिप कार्यकर्ताओं ने आमजन को चीनी वस्तुओं के सम्पूर्ण बहिष्कार का संकल्प भी दिलाया.
पढ़ें: सुरजेवाला पर राजेंद्र राठौड़ का पलटवार, कहा- देश की आत्मा के साथ खिलवाड़ कर रही है कांग्रेस
विहिप के जिलाध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत ने चाइनीज सोशल मीडिया एप्लिकेशन और चीन में बनी वस्तुओं के सम्पूर्ण बहिष्कार का आह्वान किया. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि इस मुहिम को जन आंदोलन बनाकर आने वाले दिनों में आमजन को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना है. इसके बाद युवाओं ने जमकर नारेबाजी की और सीमा पर भारतीय सेना के साथ झड़प करने के चीनी सेना के कदम को घटिया हरकत बताया.
बीकानेर में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया
बीकानेर कलेक्ट्रेट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस मौके पर युवाओं ने चीनी झंडे जलाकर भारत में चीनी सामान के पूर्णतया बहिष्कार की बात कही. युवाओं ने कहा कि चीन के सामान का बहिष्कार कर हमारी देशभक्ति का परिचय देना है. हम चाइनीज सामान खरीद कर अप्रत्यक्ष तरीके से चीन को लाभ पहुंचा रहे हैं और चीन उसी पैसे का दुरुपयोग हमारे देश के खिलाफ ही कर रहा है. इसलिए अब हमें चाइनीज सामान का बहिष्कार करना ही होगा.
केकड़ी में भी चीन के खिलाफ हुए प्रदर्शन
अजमेर जिले के केकड़ी में भी चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. पोस्ट ऑफिस के बाहर शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन भी रखा. सभी ने चीनी सामानों का बहिष्कार करते हुए कभी भी चाईनीज सामान को ना खरीदने की शपथ ली. इस मौके पर भाजपा नेता राजेन्द्र विनायक ने कहा कि चीन ने भारत के साथ बातचीत के बीच धोखा करते हुए हमारे जवानों पर हमला कर दिया.
चीन विरोध की आग अजमेर शहर में भी
NSUI ने शहीद स्मारक पर चीन और भारत की सीमा विवाद को लेकर लगातार चीन सैनिकों द्वारा भारत पर हुए हमले में शहीद भारतीय सैनिकों के लिए मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं चीन के राष्ट्रीय ध्वज और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तस्वीर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. एनएसयूआई जिला ने जानकारी देते हुए बताया कि चीन की कायराना हरकत सामने आई है, जिसकी लगातार देश भर में घोर निंदा की जा रही है. इस दुख की घड़ी में एनएसयूआई शहीदों के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.
अलवर में कांग्रेस का प्रदर्शन, भगवान से चीन को सद्बुद्धि देने की मांग
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि गहरी पीड़ा और दुख की बात है कि हमारे 20 बहादुर सैनिक शहीद हुए. उनके सर्वोच्च बलिदान और वीरता को कांग्रेस सलाम करती है. देश की अखंडता का बचाव करने में उनके अदम्य साहस को भी कोई नहीं भूल सकता. शहीदों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायल सैनिकों के शीघ्र होने की कामना भी की. उन्होंने कहा कि भगवान चीन को भी सद्बुद्धि दे और घात लगाकर हमला नहीं करें. उन्होंने कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री कहते थे यदि कोई दूसरा देश हमारे देश के सैनिक का एक सिर काटेगा तो हम उसके 100 सिर काटेंगे. लेकिन अब हमारे देश के प्रधानमंत्री मौन क्यों हैं.