नागौर. जिले में बुधवार को एक और व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लेकिन संक्रमित मिले व्यक्ति ने जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की खासी परेड करवा दी. पहले जानकारी मिली कि बुधवार को पॉजिटिव मिला शख्स भी बासनी का ही रहने वाला है, लेकिन बाद में पता चला कि बासनी से जिन लोगों के सैंपल भिजवाए गए हैं. उनसे बुधवार को संक्रमित मिले व्यक्ति का नाम ही नहीं है.
ऐसे में जिलेभर से जिन लोगों के सैंपल भिजवाए गए थे. उनसे भी उस व्यक्ति का डाटा मैच करवाया गया, लेकिन नाम मैच नहीं हुआ. इससे काफी देर तक प्रशासन और चिकित्सा विभाग में गफलत की स्थिति बनी रही.
आखिरकार पता चला है कि बुधवार को जिस व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह नागौर जिले के लाडनूं कस्बे के रहने वाला है. पिछले दिनों वह खुद ही लाडनूं से जयपुर गया था और वहीं पर जांच करवाई थी. उसके कोरोना संक्रमित मिलने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम उसकी हिस्ट्री खंगालने में जुटी है.
पढ़ेंः Corona: मुस्लिम महासभा की अपील, कहा- घरों में रहें, सुरक्षित रहें और देश को भी सुरक्षित रखें
इसके साथ ही लाडनूं में जहां वह रहता है. उसके आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है. अब हिस्ट्री से मिलने वाली जानकारी के आधार पर सर्वे, स्क्रीनिंग और सैंपल लेने का काम किया जाएगा.