नागौर. आगामी 28 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर नागौर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. जिले के 9 निकायों में प्रशासन की ओर से मतदान को लेकर सभी तरह की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है.
नागौर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नागौर की 9 निकाय के 315 वार्डों के लिए 13 रिटर्निंग अधिकारी, 49 जोनल मजिस्ट्रेट और 20 एरिया मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. इसके साथ ही जोनल मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस मोबाइल टीम भी साथ रहेगी.
नागौर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक जोनल मजिस्ट्रेट के साथ भी एक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा, जिससे निष्पक्ष रुप से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया जा सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर भी इस बार जिला निर्वाचन विभाग की से विशेष इंतजाम किए गए हैं.
जिले के नागौर लाडनू, मुंडवा, कुचेरा, मेड़ता, डेगाना, परबतसर, नांवा और कूचामन के 486 मतदान केन्द्रों पर 2 लाख 83 हजार 104 मतदाता मतदान करेगें. नागौर नगर परिषद मे 60 वार्ड पर 127 मतदान केन्द्रों पर 81 हजार 635 मतदाता मतदान करके शहर की सरकार का चयन करेंगे. उसके साथ ही दिव्यांगों के लिए भी सुगम हो सके इसके लिए 208 व्हीलचेयर इंतजाम किए गए हैं. जिले में कुल 1184 दिव्यांगजन इस बार मतदान करेंगे.
लाडनूं मे 443 दिव्यांगजन, नागौर में 225 दिव्यांगजन, मूंडवा मे 65 दिव्यांगजन और कुचेरा में 63 दिव्यांगजन, मेड़ता में 110 दिव्यांगजन, डेगाना में 54 दिव्यांगजन, परबतसर में 52 दिव्यांगजन और नावां में 49 दिव्यांगजन के साथ कुचामन में 93 दिव्यांगजन सुगम मतदान करेगे.
पढ़ें- कांग्रेस के बहादुर शाह जफर साबित होंगे सीएम गहलोतः सतीश पूनिया
नागौर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नागौर नगर परिषद के 7 वार्ड के लिए 127 मतदान केंद्रों पर 85,635 सर्वाधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. लाडनू में 45 वार्ड के लिए 84 मतदान केंद्रों पर 49 हजार 849 सर्वाधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कुचामन के 45 वार्ड पर 80 मतदान केन्द्र पर 46 हजार 625 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.