नागौर. जिले के परबतसर इलाके में गुरुवार को रोडवेज बस पलटने से हादसा हो गया. घटना मंगलाना के राजकीय कॉलेज के पास हुई. हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. लेकिन, गनीमत यह रही कि कोई गंभीर घायल नहीं हुआ.
जानकारी के अनुसार अजमेर से सालासर जा रही रोडवेज के डीडवाना डिपो की बस मंगलाना राजकीय महाविद्यालय के पास एक गाय को बचाने के प्रयास में पलट गई. डीडवाना डिपो की इस रोडवेज बस में तीन दर्जन से ज्यादा सवारी थी.घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने रोडवेज बस में से घायलों को निकाला और परबतसर तथा कुचामन के अस्पताल में निजी संसाधनों और एंबुलेंस के जरिए पहुंचाया.
यह भी पढ़ें- CM के गृह नगर में ही कानून-व्यवस्था चौपट तो प्रदेश का क्या होगा : पंचारिया
उधर से गुजर रहे लोगों ने भी घायलों की मदद की. कुचामन और परबतसर के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लिया और मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.