ETV Bharat / city

तौकते का कहर: तेज बारिश के बीच मकान ढहने से 8 साल के बच्चे की मौत, गर्भवती महिला सहित 2 बहनें घायल - Stinging havoc

नागौर के मेड़ता रोड थाना एरिया में तौकते तूफान की तबाही सामने आई है. इस तबाही में मकान ढहने से एक 8 साल के बच्चे की मौत हो गई. जबकि घर के अन्य लोग घायल हो गए.

तेज बारिश  मकान गिरा  मेड़ता सिटी  8 साल के बच्चे की मौत  घर गिरने से तीन लोग घायल  नागौर न्यूज  Nagaur News  Merta City  House collapses  heavy rain  Stinging havoc
8 साल के बच्चे की मौत
author img

By

Published : May 19, 2021, 3:47 PM IST

नागौर. मेड़ता रोड थाना इलाके के इगासनी गांव में चक्रवार्ती तूफान तौकते के चलते तेज बारिश से एक मकान ढह गया. मकान ढहने से एक 8 साल के बच्चे हरेंद्र उर्फ पिंटू नायक की मौत हो गई. जबकि उसकी गर्भवती मां जिमनाई नायक व दो बहनें ज्योति और रवीना गंभीर रूप से घायल हो गईं.

बता दें, सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उपचार जारी है. सभी घायलों को रेण अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेड़ता सिटी रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर रेण चौकी प्रभारी रामप्रकाश और मेड़ता रोड थानाधिकारी छित्तर सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे और बच्चे के शव को रेण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

यह भी पढ़ें: तौकते का असर: रातभर तूफानी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश, डूंगरपुर में बिजली गुल

उल्लेखनीय है, चक्रवाती तूफान तौकते का नागौर में भी असर देखने को मिला है. मंगलवार से छाए बादल के साथ रिमझिम बरसात के दौर के बाद रात में शुरू हुई बरसात बुधवार सुबह तक जारी रही. इस दौरान चल रही ठंडी हवाओं ने लोगों को सर्दी का अहसास करा दिया है और मौसम सुहावना हो गया है.

यह भी पढ़ें: 'कोविड-19, तौकते तूफान को संभालें या घरवालों को.'...संयम लोढ़ा ने कुछ यूं साधा हेमाराम पर निशाना

सोमवार देर रात को हुई बूंदाबांदी और मंगलवार सुबह से ही रुक-रुककर हो रही बरसात थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है. बरसात कभी रिमझिम तो कभी तेज होती है, यह सिलसिला जारी है. मंगलवार सुबह से ही बादलों के कारण सूर्य के दर्शन तक नहीं हुए हैं.

नागौर. मेड़ता रोड थाना इलाके के इगासनी गांव में चक्रवार्ती तूफान तौकते के चलते तेज बारिश से एक मकान ढह गया. मकान ढहने से एक 8 साल के बच्चे हरेंद्र उर्फ पिंटू नायक की मौत हो गई. जबकि उसकी गर्भवती मां जिमनाई नायक व दो बहनें ज्योति और रवीना गंभीर रूप से घायल हो गईं.

बता दें, सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उपचार जारी है. सभी घायलों को रेण अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेड़ता सिटी रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर रेण चौकी प्रभारी रामप्रकाश और मेड़ता रोड थानाधिकारी छित्तर सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे और बच्चे के शव को रेण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

यह भी पढ़ें: तौकते का असर: रातभर तूफानी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश, डूंगरपुर में बिजली गुल

उल्लेखनीय है, चक्रवाती तूफान तौकते का नागौर में भी असर देखने को मिला है. मंगलवार से छाए बादल के साथ रिमझिम बरसात के दौर के बाद रात में शुरू हुई बरसात बुधवार सुबह तक जारी रही. इस दौरान चल रही ठंडी हवाओं ने लोगों को सर्दी का अहसास करा दिया है और मौसम सुहावना हो गया है.

यह भी पढ़ें: 'कोविड-19, तौकते तूफान को संभालें या घरवालों को.'...संयम लोढ़ा ने कुछ यूं साधा हेमाराम पर निशाना

सोमवार देर रात को हुई बूंदाबांदी और मंगलवार सुबह से ही रुक-रुककर हो रही बरसात थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है. बरसात कभी रिमझिम तो कभी तेज होती है, यह सिलसिला जारी है. मंगलवार सुबह से ही बादलों के कारण सूर्य के दर्शन तक नहीं हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.