नागौर. जिले में शनिवार को 40 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिससे कोरोना संक्रमित आंकड़ा 296 तक पहुंच चुका है. वहीं मृतकों की संख्या भी बढ़कर 7 हो चुकी है. जानकारी के अनुसार नागौर में अब तक कोरोना वायरस के मामलों में 43 प्रतिशत युवा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
देश में अब तक कोरोना के आए मामलों में कोरोना वायरस ने ज्यादा बुजुर्गों को अपना शिकार बनाया है, लेकिन नागौर में अब इससे उल्टा कोरोना वायरस युवाओं को अपने संक्रमण की गिरफ्त में लेता नजर आ रहा है. नागौर जिले मेंं 1-10 साल के 13 बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 11-20 साल के व्यक्ति के 21 प्रतिशत मामले सामने आए हैं.
19 अप्रैल से अब तक 80 हजार प्रवासी नागौर जिले में आ चुके हैं. जिला प्रशासन के अनुसार पिछले 7 दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है. 12 हजार के करीब चिकित्सा विभाग ने सैंपल लिए है, जिसमें 10 हजार नेगेटिव पाए गए हैं. वहीं कोरोना से संक्रमित 155 मरीजों का उपचार जारी है.
नागौर जिले में सर्वाधिक कोरोना वायरस की चपेट में युवा वर्ग आया है. यहां 21 से 40 वर्ष के 43 प्रतिशत संक्रमित मामलों में 21 से 40 वर्ष की आयु वाले लोग मिल हैं, जबकि कोविड-19 सबसे ज्यादा बुजुर्गों और बच्चों के लिए घातक बताया जा रहा था. नागौर जिले में इस वायरस ने इन दोनों अधिक आयु वर्ग के लोगों को बहुत कम प्रभावित किया है.
यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में 248 नए कोरोना मरीज, 7 मरीजों की मौत, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 6742
यहां 61 साल से 90 साल के 9 प्रतिशत संक्रमित आंकड़े सामने आए हैं. 1 से 10 साल तक के बच्चों 8 प्रतिशत और 61 साल से 70 साल के 9 प्रतिशत पॉजिटिव रिपोर्ट अब तक सामने आई है. वहीं महिला पॉजिटिव की संख्या 21 से 30 वर्ष आयु वर्ग की औसतन 22 प्रतिशत और 31 से 40 साल की उम्र की 22 प्रतिशत पॉजिटिव प्राप्त हुई है. सबसे ज्यादा पॉजिटिव पुरुष ही है.