ETV Bharat / city

खुनखुना में सर्राफा व्यापारी से लूट मामले में 4 गिरफ्तार, लग्जरी गाड़ी खरीदने के लिए रची थी साजिश - नागौर में सर्राफा व्यापारी से लूट

नागौर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सर्राफा व्यापारी से हुई लूट मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से बाइक के साथ एक अवैध पिस्टल, जिंदा कारतूस और लूट की वारदात में प्रयुक्त दो मोबाइलों को भी जब्त किया है.

Robbery from bullion trader in nagaur, नागौर में सर्राफा व्यापारी से लूट
सर्राफा व्यापारी से लूट आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 9:10 AM IST

नागौर. जिले के खुनखुना थाना इलाके में 25 दिन पूर्व सर्राफा व्यापारी से हुई लूट मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूट के आरोपियों के कब्जे से बाइक के साथ एक अवैध पिस्टल, जिंदा कारतूस और लूट की वारदात में प्रयुक्त दो मोबाइलों को जब्त किया है.

जानकारी के अनुसार जिले के खुनखुना थाने मे बीते तीन दिसंबर को फिल्मी अंदाज में स्वर्णकार के साथ लाखों रुपए के गहनों की लूट हुई थी. साइबर विशेषज्ञों की मदद से आरोपी पुलिस के गिरफ्त में आ गया. पुलिस ने मामले से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मण्डूकरा के रहने वालें प्रार्थी मांगीलाल सोनी ने रिपोर्ट दी कि छोटी खाटू में स्थित स्वर्णकार की दुकान सें 3 दिसंबर को बाइक से शाम को छोटी खाटू से मण्डूकरा जा रहा था. जाजडीयो की ढाणी के पास तीन लोग मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए और ओवरटेक करते समय साइड से हेलमेट पर किसी भारी चीज से हमला कर दिया.

पढे़ं- धौलपुरः पुलिस और कुख्यात इनामी डकैत केशव गुर्जर गैंग में मुठभेड़, 60 राउंड फायरिंग

बाद में पिस्तौल दिखाकर जेवरात सोने की रखडी, चांदी के कड़ले और दुकान के हिसाब की डायरी वाला बैग छीन मौके से फरार हो गए. अपराध की गंभीरता को देखते हुए नागौर एसपी के निदेश पर डीडवाना ASP संजय गुप्ता पुलिस उप अधीक्षक गणेशाराम के सुपरीविजन में मामले का खुलासा जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए गए. थानाधिकारी ने बताया पीड़ित मांगीलाल सोनी की दुकान की तरफ आने जाने वाले रास्तों के सीटीटीवी फूटेज, टोल-नाके का रिकॉर्ड खंगाला गया.

जिसके बाद छोटी खाटू के देवाराम वाल्मिकी के साथ बिचावा के गोपाल सोनी को दस्तयाब कर पुछताछ की तो दोनों ने अन्य दो अभियुक्तों के साथ मिल कर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. टीम ने जोधपुर के रहने वाले अभियुक्त अनिल और कुलदीप वाल्मीकी को दस्तयाब किया. चारों से गहनता से पुछताछ की गई तो सामने आया कि अभियुक्त गोपाल सोनी निवासी बिचांवा जो कि शराब का आदी है. जिसने आभूषण की दूकान करने वालों की रैकी करके अपने साथी देवाराम वाल्मिकी से लूटवाने की साजिश रची. देवाराम ने अपने रिश्तेदार अनिल और कुलदीप निवासी जोधपुर को बुला लिया और लूट की वारदात को अंजाम दिया.

पुछताछ मे अभियुक्तगणों ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदने के लिए ऐसी घटना को अंजाम देकर रुपये इक्कठे करना चाहते थे. अपने शौक पूरे करने के लिए ऐसा किया है. वारदात मे शामिल 24 साल के बिचांवा के रहने वाले गोपाल सोनी, 27 साल के छोटी खाटू के देवाराम वाल्मीकी, 27 साल के रामदेव नगर पाल रोड जोधपुर के रहने वाले अनिल वाल्मीकी और 24 साल के झावर के कुलदीप वाल्मीकी को गिरफ्तार किया गया है.

पढे़ं- जयपुर में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातें पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज, थाना अधिकारियों को निर्देश जारी

खुनखुना थाना पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल के साथ एक अवैध पिस्टल मय एक जिंदा कारतूस और लूट की वारदात में प्रयुक्त दो मोबाइल भी जब्त किए हैं. पुछताछ में ये भी सामने आया है कि चारों आरोपी स्कार्पियों गाड़ी खरीने के लिए ऐसी घटना कर रुपये इक्कठे करना चाहत थे.

नागौर. जिले के खुनखुना थाना इलाके में 25 दिन पूर्व सर्राफा व्यापारी से हुई लूट मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूट के आरोपियों के कब्जे से बाइक के साथ एक अवैध पिस्टल, जिंदा कारतूस और लूट की वारदात में प्रयुक्त दो मोबाइलों को जब्त किया है.

जानकारी के अनुसार जिले के खुनखुना थाने मे बीते तीन दिसंबर को फिल्मी अंदाज में स्वर्णकार के साथ लाखों रुपए के गहनों की लूट हुई थी. साइबर विशेषज्ञों की मदद से आरोपी पुलिस के गिरफ्त में आ गया. पुलिस ने मामले से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मण्डूकरा के रहने वालें प्रार्थी मांगीलाल सोनी ने रिपोर्ट दी कि छोटी खाटू में स्थित स्वर्णकार की दुकान सें 3 दिसंबर को बाइक से शाम को छोटी खाटू से मण्डूकरा जा रहा था. जाजडीयो की ढाणी के पास तीन लोग मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए और ओवरटेक करते समय साइड से हेलमेट पर किसी भारी चीज से हमला कर दिया.

पढे़ं- धौलपुरः पुलिस और कुख्यात इनामी डकैत केशव गुर्जर गैंग में मुठभेड़, 60 राउंड फायरिंग

बाद में पिस्तौल दिखाकर जेवरात सोने की रखडी, चांदी के कड़ले और दुकान के हिसाब की डायरी वाला बैग छीन मौके से फरार हो गए. अपराध की गंभीरता को देखते हुए नागौर एसपी के निदेश पर डीडवाना ASP संजय गुप्ता पुलिस उप अधीक्षक गणेशाराम के सुपरीविजन में मामले का खुलासा जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए गए. थानाधिकारी ने बताया पीड़ित मांगीलाल सोनी की दुकान की तरफ आने जाने वाले रास्तों के सीटीटीवी फूटेज, टोल-नाके का रिकॉर्ड खंगाला गया.

जिसके बाद छोटी खाटू के देवाराम वाल्मिकी के साथ बिचावा के गोपाल सोनी को दस्तयाब कर पुछताछ की तो दोनों ने अन्य दो अभियुक्तों के साथ मिल कर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. टीम ने जोधपुर के रहने वाले अभियुक्त अनिल और कुलदीप वाल्मीकी को दस्तयाब किया. चारों से गहनता से पुछताछ की गई तो सामने आया कि अभियुक्त गोपाल सोनी निवासी बिचांवा जो कि शराब का आदी है. जिसने आभूषण की दूकान करने वालों की रैकी करके अपने साथी देवाराम वाल्मिकी से लूटवाने की साजिश रची. देवाराम ने अपने रिश्तेदार अनिल और कुलदीप निवासी जोधपुर को बुला लिया और लूट की वारदात को अंजाम दिया.

पुछताछ मे अभियुक्तगणों ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदने के लिए ऐसी घटना को अंजाम देकर रुपये इक्कठे करना चाहते थे. अपने शौक पूरे करने के लिए ऐसा किया है. वारदात मे शामिल 24 साल के बिचांवा के रहने वाले गोपाल सोनी, 27 साल के छोटी खाटू के देवाराम वाल्मीकी, 27 साल के रामदेव नगर पाल रोड जोधपुर के रहने वाले अनिल वाल्मीकी और 24 साल के झावर के कुलदीप वाल्मीकी को गिरफ्तार किया गया है.

पढे़ं- जयपुर में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातें पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज, थाना अधिकारियों को निर्देश जारी

खुनखुना थाना पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल के साथ एक अवैध पिस्टल मय एक जिंदा कारतूस और लूट की वारदात में प्रयुक्त दो मोबाइल भी जब्त किए हैं. पुछताछ में ये भी सामने आया है कि चारों आरोपी स्कार्पियों गाड़ी खरीने के लिए ऐसी घटना कर रुपये इक्कठे करना चाहत थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.