नागौर. जिले के मकराना नगर परिषद और डीडवाना नगरपालिका के मतदान के लिए चुनाव संपन्न कराने के लिए नियुक्त की गई पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण देकर नागौर से रवाना कर दिया गया है. वहीं, नागौर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी को डीडवाना और नागौर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार को मकराना का प्रभारी बनाया गया है और यह दोनों अधिकारी चुनाव के दौरान पूरी तरह से मॉनिटरिंग करेंगे.
नागौर जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि मकराना में 32 और डीडवाना में 20 मतदान केंद्र को संवेदनशील माना गया है. इन मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराने के साथ-साथ अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया जाएगा. उन्होंने बताया कि डीडवाना में दो अतिरिक्त एसडीएम और मकराना में तीन एसडीएम चुनाव के मद्देनजर लगाए गए हैं. वहीं मकराना में 6 और डीडवाना में 4 सेक्टर अधिकारियों को नियुक्त किया गया है. साथ ही इनके ऊपर 6-6 तहसीलदार स्तर के अधिकारी भी लगाए गए हैं.
बता दें कि निकाय चुनाव के तहत नगर परिषद मकराना के 55 वार्डों से भाग्य आजमा रहे 313 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 60 हजार 282 मतदाता शनिवार को करेंगे. मतदान के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं डीडवाना के 40 वार्डों के लिए 40 मतदान बूथ बनाए गए हैं. जिनमें से 20 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है.
पढ़ें- नागौर में जिला परिषद की समीक्षा बैठक का आयोजन, लोक कल्याणकारी योजनाओं की हुई समीक्षा
वहीं, दूसरी तरफ चुनाव को देखते हुए मतदान के दिन (16 नवंबर) के लिए एनसीसी के 80 कैडेट्स को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है. जो मतदान बूथ पर आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे. इसके साथ ही मतदान दलों की सहायता के लिए भी कैडेट्स पूरे दिन मतदान बूथ पर तैनात रहेंगे. शुक्रवार को इन कैडेट्स को बांगड महाविद्यालय में अंतिम रूप से प्रशिक्षण दिया गया.