नागौर. कुचामन रेलवे स्टेशन के नजदीक मंडावरा पुलिया इलाके में मंगलवार दोपहर एक युवक ने मालगाड़ी के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. मालगाड़ी से टकराने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
स्थानीय लोगों की सूचना मिलने पर कुचामन पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया. मृतक के परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. मौके पर फिलहाल सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिसके चलते फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है. वहीं परिजनों का कहना है, युवक कई दिनों से मानसिक तनाव में था.
यह भी पढ़ें: कोटा: फेसबुक लाइव करते हुए फंदे से झूला युवक
कुचामन एसएचओ रामवीर जाखड़ ने बताया, मृतक की शिनाख्त रिछपाल पुत्र परमाराम जाट (20) के रूप में हुई है. वह कुचामन के पलाड़ा गांव का रहने वाला था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक रिछपाल रेलवे ट्रैक के पास जाकर खड़ा हो गया, तभी मालगाड़ी आते हुए नजर आई. नजदीक आते ही ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. मालगाड़ी के चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: जालोर: ट्रेन के आगे कूदकर जान देने वाली महिला की हुई शिनाख्त, इस जिले की थी निवासी
घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल फारुख खान मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर उसके परिजनों को सूचना देते हुए शव को अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. मामले में पुलिस ने मृग दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.