नागौर: जिला पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने जोधपुर से नागौर लाए जा रहे गांजे से भरे ट्रेलर को जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक ट्रेलर में करीब 190 किलो गांजा भरा हुआ था.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी अवैध रूप से जोधपुर से नागौर गांजा लाजा जा रहा है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी की और रास्ते से गुजर रहे हर वाहन की तलाशी ली. इस दौरान एक ट्रेलर से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने 190 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. जिले के सथरेण गांव के राहुल विश्नोई और विशनाराम विश्नोई से पुछताछ शुरु कर दी गई है.
दरअसल अपराधों पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ के निर्देशन पर स्पेशल टीम बनाई गई है. इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर राजेश मीना और वृताधिकारी विनोद कुमार के सुपरविजन में थाना कोतवाली से उप निरीक्षक संग्रामसिंह की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
पढे़ं: कोटा: चरत गुर्जर हत्याकांड का खुलासा, 3 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
वहीं CID की टीम ने शनिवार को राजस्थान रोडवेज बस से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया. साथ ही टीम ने 430 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 60 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.