नागौर. मकराना शहर के निकटवर्ती गांव मंगलाना में सेन उत्थान सेवा समिति परबतसर के तत्वाधान में और दयाल पुरी महाराज बाड़मेर के सानिंध्य में सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ. इस विवाह जिसमें 18 जोड़ों ने हिंदू रीति रिवाज से अग्नि के समक्ष फेरे लेकर जन्म जन्मांतर साथ रहने का वचन लिया.
इस विवाह समारोह में परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया और श्री नारायणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनिल गहलोत ने पहुंचकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं. विधायक गावड़िया ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभाएं, ताकि समाज के साथ देश को आगे बढ़ाया जा सके. विवाह समारोह आज की जरूरत बनते जा रहे हैं. ऐसे आयोजनों से समाज में उंच -निच का फर्क खत्म होता है. सामुहिक विवाह सम्मेलन के माध्यम से हम फिजूल खर्ची पर रोक भी लगा सकते हैं. जिससे समाज की आर्थिक स्थिति में कमजोरी भी नहीं आएगी. ऐसे आयोजित से सामाजिक कुरीतियां भी दूर होती हैं.
पढ़ें: राजस्थान ही नहीं देश भर में अपनी मिठास घोल रहा है बूंदी का अमरूद
समारोह में सहयोग करने वाले भामाशाहों का समिति की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया. आयोजित समारोह को श्री नारायणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील गहलोत, नागौर प्रधान, ओम प्रकाश सेन, रूपचंद सेन, श्री नारायणी सेना के राष्ट्रीय संगठन सचिव जितेंद्र सेन, श्री नारायणी सेना केयर महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अशोक पवार आदि ने संबोधित किया. इस मौके पर सैन समाज चौरासी पट्टी अध्यक्ष कन्हैया लाल सैन, अध्यक्ष अमर चंद्र सेन, गोवर्धन सेन, आनंद सेन, चांदमल सेन, किशन लाल सेन, विक्रम सेन, मोडूराम राम सेन,रूपचन्द सेन, श्रवणलाल सेन, गजाधर सैन, ओमप्रकाश सेन, कैलाश नारायण सेन आदि उपस्थित थे.