ETV Bharat / city

नागौर में आज कोरोना संक्रमण के 14 मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 396

नागौर जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार उछाल जारी है. मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2 हजार 358 हो गए हैं. जबकि सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी चार सौ के करीब पहुंच गई है.

rajasthan news, nagore news
नागौर में कोरोना के 14 नए मामले आए सामने
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 9:32 PM IST

नागौर. जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं. इनमें 8 नागौर ब्लॉक के हैं. नागौर शहर में बीते शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रखा गया था. इसके बाद कोरोना संक्रमण के मामलों का लगातार बढ़ता ग्राफ कुछ कम हुआ है, लेकिन अभी भी नए मरीज मिलने का सिलसिला जारी है.

नागौर में कोरोना के 14 नए मामले आए सामने

चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि कोरोना संक्रमण के जो 14 नए मरीज मंगलवार को मिले हैं. उनमें आठ नागौर ब्लॉक के हैं. जबकि जायल ब्लॉक में 2 और डीडवाना ब्लॉक में कोरोना संक्रमण के 4 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 2,358 हो गया है. हालांकि, रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद 1,920 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, लेकिन अभी भी जिले में कोरोना संक्रमण के 396 सक्रिय मरीज हैं. जबकि कोरोना संक्रमण के कारण 42 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

पढ़ें- सांसद बेनीवाल ने CM गहलोत को लिखा पत्र, मनोहर हुड्डा हत्याकांड का जल्द खुलासा करने की मांग

चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि जिले से अब तक 69 हजार 206 सैंपल जांच के लिए भिजवाए जा चुके हैं. इनमें से 62,267 सैंपल की रिपोर्ट मिली है. इनमें भी 59,909 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 2,358 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. अभी भी 6,939 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. इनमें मंगलवार को भेजे गए 2,266 सैंपल भी शामिल हैं. नागौर जिले में कोरोना संक्रमण की दर 3.41 फीसदी, मृत्युदर 1.78 फीसदी और रिकवरी रेट 81.42 प्रतिशत है.

नागौर. जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं. इनमें 8 नागौर ब्लॉक के हैं. नागौर शहर में बीते शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रखा गया था. इसके बाद कोरोना संक्रमण के मामलों का लगातार बढ़ता ग्राफ कुछ कम हुआ है, लेकिन अभी भी नए मरीज मिलने का सिलसिला जारी है.

नागौर में कोरोना के 14 नए मामले आए सामने

चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि कोरोना संक्रमण के जो 14 नए मरीज मंगलवार को मिले हैं. उनमें आठ नागौर ब्लॉक के हैं. जबकि जायल ब्लॉक में 2 और डीडवाना ब्लॉक में कोरोना संक्रमण के 4 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 2,358 हो गया है. हालांकि, रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद 1,920 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, लेकिन अभी भी जिले में कोरोना संक्रमण के 396 सक्रिय मरीज हैं. जबकि कोरोना संक्रमण के कारण 42 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

पढ़ें- सांसद बेनीवाल ने CM गहलोत को लिखा पत्र, मनोहर हुड्डा हत्याकांड का जल्द खुलासा करने की मांग

चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि जिले से अब तक 69 हजार 206 सैंपल जांच के लिए भिजवाए जा चुके हैं. इनमें से 62,267 सैंपल की रिपोर्ट मिली है. इनमें भी 59,909 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 2,358 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. अभी भी 6,939 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. इनमें मंगलवार को भेजे गए 2,266 सैंपल भी शामिल हैं. नागौर जिले में कोरोना संक्रमण की दर 3.41 फीसदी, मृत्युदर 1.78 फीसदी और रिकवरी रेट 81.42 प्रतिशत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.